Bihar News: बगहा में 40 लोगों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, डूबने से एक महिला की मौत, शव बरामद
Bagaha News: मामला बगहा नगर के गोदियापट्टी घाट का है. नाव हादसा में मृतका की पहचान राज कुमार की पत्नी लालमती देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई.
![Bihar News: बगहा में 40 लोगों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, डूबने से एक महिला की मौत, शव बरामद Boat filled with 40 people overturned in Gandak river in Bagaha one woman died due to drowning ann Bihar News: बगहा में 40 लोगों से भरी नाव गंडक नदी में पलटी, डूबने से एक महिला की मौत, शव बरामद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/20/41621273781797c61c174efbc42809a91684586835567624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बगहा: पश्चिमी चंपारण के गोदियापट्टी घाट पर शनिवार को एक नाव हादसा हो गया. एक छोटी नाव पर करीब 40 लोग सवार थे, जो गोदियापट्टी घाट पर पलट (Bagaha News) गई. इस घटना में सभी डूब गए लेकिन 39 लोगों को बचा लिया गया है. एक महिला को नहीं बचाया जा सका, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई.
महिला के शव को रेस्क्यू कर किया गया बरामद
बताया जा रहा है कि ग्रामीण अपने किसानी और जानवर के लिए चारा लाने नाव से नदी पार कर दियारा जा रहे थे. इस दौरान यह घटना हुई. लोगों ने बताया कि नाव पर अधिक लोगों के होने से यह हादसा हुई. गंडक नदी में नाव दुर्घटना में लापता हुई महिला के शव को रेस्क्यू कर बरामद कर लिया गया है. यात्रियों से भरी नाव बगहा नगर के गोदियापट्टी घाट पर पलट गई, जिसमें राज कुमार की पत्नी लालमती देवी लापता हो गई, जबकि नाव में सवार 39 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. सभी नाव सवार दियारा जा रहे थे.
'तेज हवा चल रही थी, जिससे नाव असंतुलित हो गई'
इस घटना को लेकर बगहा थाने के एसआई रमेश कुमार ने बताया कि चारा के लिए लोग नाव से नदी पार करते हैं. तेज हवा चल रही थी, जिससे नाव असंतुलित हो गई. यह देख लोग नदी में कूदने लगे और इससे नाव पलटी मार दी. इसमें कई लोग तैरकर अपनी जान बचा ली. इस घटना की एक महिला की मौत हो गई. कोई लापता नहीं है. मृतका की पहचान लालमती के रूप में हुई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)