Bochahan By Election Updates: शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ संपन्न, जानें- कितने प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. बीजेपी, आरजेडी और वीआईपी पूरी ताकत के साथ तैयारी में जुटी हुई है. कुल 13 प्रत्याशी मैदान में इस सीट से आज उतरे हैं.

ABP Live Last Updated: 12 Apr 2022 07:15 PM
बोचहां उपचुनाव अपडेट

मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा में उपचुनाव के बाबत शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हो गया है. कुल 59.20 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. साल 2020 में हुए चुनाव में इस सीट पर 65.19 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Bochahan By-Election Update: शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत मतदान

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. मिली जानकारी अनुसार शाम चार बजे तक 50 प्रतिशत मतदान हुआ है. गर्मी के कारण मतदान धीमी गति से चल रही है. लेकिन शांतिपूर्ण माहौल में मतदान सम्पन्न हो रहा है.

Bochahan By-Election Update

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहां विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. मिली जानकारी अनुसार शाम तीन बजे तक 47.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. गर्मी के कारण मतदान धीमी गति से चल रही है. 

Bochahan By Election Today: बोचहां में शांतिपूर्ण हो रहा मतदान

मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि अभी तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. नदी के कारण दो भागों में विधानसभा क्षेत्र बंटा है. इस कारण नदी में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है. पूरे क्षेत्र में अभी तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है. कहीं से किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है.

Bochahan By Election Updates: हिरासत में लिया गया एक शख्स

बोचहां में उपचुनाव के दौरान पुलिस ने मतदान केंद्र संख्या 209/210 से एक शख्स विकास यादव (रमेश राय, बोरबारा) को हिरासत में लिया है. एक बजे तक वोटिंग 34.8 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Bochahan By Election Live: वोट के लिए नाव बना सहारा

बुधनगरा वार्ड 6 और 12 के लोगों को वार्ड 4 में जाकर वोट देने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ा. लोगों को इस बात से नाराजगी भी थी. लोगों ने कहा कि नेताओं द्वारा आश्वासन दिया जाता है कि पुल बनेगा लेकिन आज तक नहीं बना.

Bochahan Chunav: 9 बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग

बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शुरुआती वोटिंग प्रतिशत की बात करें तो यह ठीक है. सूचना आ रही है कि सुबह 9 बजे तक यहां कुल 11 प्रतिशत वोटिंग की जा चुकी है. बूथों पर भीड़ बढ़ रही है. माना जा रही कि वोटिंग अच्छी होगी.

Bochahan By Election Today: खबरा पंचायत के मतदान केंद्र पर भीड़

मुजफ्फरपुर की खबरा पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 115 पर सुबह से वोट देने के लिए मतदाताओं की भीड़ उमड़ी. वोट देने के लिए महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. अन्य बूथों पर भी महिलाओं की भीड़ दिख रही है.

Bochahan By Election 2022 Updates: सभी 13 उम्मीदवारों की लिस्ट देखें

  • बेबी कुमारी - बीजेपी

  • अमर कुमार पासवान - आरजेडी

  • गीता कुमारी – वीआईपी

  • तरुण चौधरी - कांग्रेस

  • रिंकू देवी – एआईएमआईएम

  • जय मंगल राम - राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी

  • विजय कुमार राम - युवा क्रांतिकारी पार्टी

  • राजगीर पासवान - बज्जिकांचल विकास पार्टी

  • राहुल कुमार - समता पार्टी

  • रामविनय दास - निर्दलीय

  • विजय कुमार चौधरी - निर्दलीय

  • नरेश कुमार - निर्दलीय

  • राजेश कुमार - निर्दलीय

Bochahan By Election 2022: बनाए गए हैं 350 बूथ

बोचहां में कुल 2 लाख 90 हजार 764 मतदाता लिस्ट में हैं जो अपने मतों का प्रयोग कर सकेंगे. इसमें 1 लाख 53 हजार 78 पुरुष जबकि 1 लाख 37 हजार 682 महिला एवं 4 अन्य शामिल हैं. बोचहां क्षेत्र में कुल 350 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमें मूल 285 है जबकि 65 सहयोगी मतदान केंद्र हैं.

Bochahan Assembly By Election: शाम छह बजे तक होगा मतदान

मुजफ्फरपुर की बोचहां विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू है. शाम के 6 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. वोट देने के लिए बूथों पर सुबह से ही लोगों की कतार देखने को मिली है.

बैकग्राउंड

Bochahan Assembly By Election 2022: मुजफ्फरपुर के बोचहां विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी. 16 अप्रैल को नतीजे आएंगे. कुल 13 प्रत्याशी मैदान में आज उतरे हैं. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. बीजेपी (BJP), आरजेडी (RJD) और वीआईपी (VIP) पूरी ताकत के साथ तैयारी में जुटी हुई है. बीजेपी से बेबी कुमारी (Baby Kumari), वीआईपी से डॉक्टर गीता (Dr. Geeta) और आरजेडी से अमर पासवान (Amar Paswan) प्रत्याशी हैं. कांग्रेस से तरुण चौधरी को उतारा गया है. सबकी अपनी-अपनी ताकत है. ऐसे में सभी के बीच कांटे की टक्कर है.


2015 में बेबी कुमारी ने मारी थी बाजी  


बोचहां विधानसभा क्षेत्र में 2011 की जनगणना के मुताबिक जनसंख्या 4,25,473 है. यहां की 96.45% आबादी ग्रामीण जबकि 3.55% शहरी है. यहां कुल 2,54,247 वोटर हैं, जिनमें 53.16% पुरुष जबकि 46.84% महिला मतदाता हैं. 2015 में बेबी कुमारी बोचहां से निर्दलीय चुनाव लड़ीं और जीत गईं. उन्होंने नौ बार के विधायक रहे रमई राम (Ramai Ram) को 24,130 वोटों से हराया था. बेबी जमीन से जुड़ी हुई नेता हैं. दलित हैं. लेकिन हर वर्ग में उनकी पकड़ मानी जाती है. 


रमई राम की बेटी हैं डॉक्टर गीता


वीआईपी पार्टी की उम्मीदवार डॉक्टर गीता यहां से नौ बार विधायक रहे रमई राम की बेटी हैं. रमई राम की इस क्षेत्र में अच्छी पकड़ है, जिसका लाभ डॉक्टर गीता को मिलेगा.


अमर पासवान को मिल सकती है सहानुभूति


इधर, आरजेडी उम्मीदवार अमर पासवान (Amar Paswan) को अपने पिता के निधन से जनता की सहानुभूति मिलेगी व इस क्षेत्र में उनके पिता ने जनता के बीच जो पकड़ बनाई थी, उसका भी लाभ मिलेगा. 


इस उपचुनाव में सबसे दिलचस्प बात यह देखने को मिल रही है कि तेजस्वी यादव ने वीआईपी के कैंडिडेट को तोड़ा तो मुकेश सहनी ने भी आरजेडी के प्रत्याशी को टिकट दे दिया. अमर पासवान को मुकेश सहनी अपना उम्मीदवार बनाना चाहते थे लेकिन एनडीए में बीजेपी ने चुनाव लड़ने का एलान करते हुए बेबी कुमारी को प्रत्याशी बना दिया. अमर पासवान को अंदाजा हो गया कि बीजेपी के लड़ने से उनकी जीत शायद आसानी से न हो पाए, इसलिए वो आरजेडी में चले गए और तेजस्वी ने उनको टिकट भी दे दिया. इसके बाद वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने डॉक्टर गीता को टिकट दिया.


बता दें बोचहां विधानसभा उपचुनाव वीआईपी पार्टी के विधायक रहे मुसाफिर पासवान के निधन से हो रहा है. 2020 विधानसभा चुनाव में बोचहां सीट पर एनडीए से वीआईपी लड़ी थी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.