Bochahan Vidhansabha Upchunav: रिजल्ट आने से पहले बोले मुकेश सहनी- VIP की लड़ाई अजय निषाद से नहीं बीजेपी से है
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में जिस तरह वीआईपी को ठगा गया जनता का समर्थन बढ़ता चला गया. लोग वीआईपी के साथ जुड़ते जा रहे हैं और कारवां बनता जा रहा है.
![Bochahan Vidhansabha Upchunav: रिजल्ट आने से पहले बोले मुकेश सहनी- VIP की लड़ाई अजय निषाद से नहीं बीजेपी से है Bochahan Vidhansabha Upchunav: Mukesh Sahani said VIP fight is not with Ajay Nishad but with BJP ann Bochahan Vidhansabha Upchunav: रिजल्ट आने से पहले बोले मुकेश सहनी- VIP की लड़ाई अजय निषाद से नहीं बीजेपी से है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/16/6c851245d0da45374c81a2f9bb73e80a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बोचहां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव का आज फैसला हो जाएगा. रिजल्ट आने से पहले विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के संस्थापक और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है. उन्होंने कहा कि कई लोग यह साबित करने में लगे हैं कि बोचहां में उनकी लड़ाई मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद से है, जो बिल्कुल गलत है.
पटना में मुकेश सहनी ने दावा करते हुए कहा कि बोचहां उपचुनाव में सभी समुदायों, वर्गों का समर्थन मिला है, इसके लिए वे सभी समुदायों के मतदाताओं के आभारी हैं. उन्होंने बीजेपी के सांसद अजय निषाद से मनमुटाव की खबरों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सांसद अजय निषाद तो निषाद पुत्र हैं. उनकी लड़ाई बीजेपी से है. सहनी ने कहा कि इस गलतफहमी में किसी को नहीं रहना चाहिए कि निषाद और अति पिछड़े वोटर हैं. हकीकत है कि वे वीआईपी के कार्यकर्ता हैं. यह बात मतगणना में साबित हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- Exclusive: बिहार की राजनीति में होगा बड़ा बदलाव! सुशील कुमार मोदी को फिर से बनाया जा सकता है प्रदेश का उपमुख्यमंत्री
‘वीआईपी को ठगा गया’
मुकेश सहनी ने आगे कहा कि बिहार की राजनीति में जिस तरह वीआईपी को ठगा गया जनता का समर्थन बढ़ता चला गया. लोग वीआईपी के साथ जुड़ते जा रहे हैं और कारवां बनता जा रहा है. उन्होंने फिर से कहा कि बोचहां में बीजेपी तीसरे नंबर पर पहुंच गई है और दावा है कि अगले लोकसभा चुनाव में भी वह बिहार में तीसरे नंबर पर रहेगी.
बता दें कि बोचहां में आज शनिवार को ही परिणाम आने वाला है. रुझानों में आरजेडी ने बढ़त बनाई है. दूसरे स्थान पर बीजेपी है तो तीसरे पर मुकेश सहनी की पार्टी है. वहीं कांग्रेस रेस में काफी पीछे हैं.
यह भी पढ़ें- Bochahan Upchunav: बोचहां से तय होगा बिहार की सियासत की दशा और दिशा, बीजेपी और वीआईपी के लिए लिटमस टेस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)