Bodhgaya News: बोधगया थाना से 500 मीटर की दूरी पर NRI दंपती से लूट, 2 लाख जापानी मुद्रा लेकर हुए फरार
Gaya News: मामला बोधगया थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि एनआरआई दंपती फ्लाइट पकड़ने के लिए वर्मिज विहार बौद्ध मोनेस्ट्री के पास पहुंचे. इस दौरान बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया.
Bodhgaya News: बोधगया थाना क्षेत्र के वर्मिज विहार बौद्ध मोनेस्ट्री के समीप शनिवार को बदमाशों ने चकमा देकर पहले गाड़ी को रुकवाया फिर स्प्रे छिड़क कर वाहन में पैसे से भरे बैग को लेकर फरार हो गए. एनआरआई दंपती बोधगया के बकरौर गांव के अनूप कुमार अपनी जापानी पत्नी के साथ एयरपोर्ट के लिए निकले थे. गया से पहले कोलकाता और फिर कोलकाता से जापान फ्लाइट से जाने वाले थे, लेकिन वर्मिज विहार बौद्ध मोनेस्ट्री के पास जैसे ही वो पहुंचे थे. इस दौरान किसी ने वाहन से मोबिल गिरने की बात कही. इसके बाद वाहन को रोककर देखा कि कुछ नहीं है. तब तक वाहन में बैठे लोगों पर बदमाशों ने स्प्रे का छिड़काव कर दिया और बैग लेकर भाग गए.
पीड़ित अनूप कुमार ने बताया कि उसके बैग में 2 लाख जापानी मुद्रा, लैपटॉप, मोबाइल फोन, पासपोर्ट, वीजा, एनआरआई कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. वहीं, ऑटो चालक ने बदमाशों के भागने की दिशा में खदेड़ा. इस दौरान एक बदमाश को पकड़ कर बोधगया थाना पुलिस को सुपर्द कर दिया. वहीं, चार बदमाश भागने में सफल रहे.
एक सप्ताह में तीसरी घटना
बोधगया में एक सप्ताह में यह तीसरी छिनतई और लूट की घटना हुई है. 21 अप्रैल को बीजेपी नेता धर्मेंद्र कुमार से चलती बाइक से झपट्टा मारकर मोबाइल की छिनतई की घटना हुई थी. 22 अप्रैल को विदेशी पर्यटक से चेन छिनतई की घटना हुई थी और आज एनआरआई दंपती के साथ यह घटना हुई है.
जल्दा सभी बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी- एसएसपी
इस संबंध में एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. टेक्निकल सेल और अन्य पुलिस बलों को लगाया गया है. पूछताछ की जा रही है. जल्द ही घटना में संलिप्त सभी बदमाशों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें: Arrah Firing: 'हम टोकन नहीं लेते हैं', आरा में युवक से मिठाई दुकानदार को पैसे मांगना पड़ा महंगा, चला दी गोली