Actor Shekhar Suman: 'आखिर कहां गए डॉक्टर संजय?', साले को ढूंढते हुए पटना पहुंचे अभिनेता, बिहार पुलिस पर बिफरे
NMCH Doctor Missing Case: एनएमसीएच के डॉ संजय कुमार संजय कुमार बीते कई दिनों से रहस्यमयी तरीके से गायब हैं. बुधवार को अपनी कजन सिस्टर के पति के बारे में जानने शेखर सुमन पटना पहुंचे.
पटना: एनएमसीएच के डॉक्टर संजय कुमार काफी समय से लापता हैं. अभी तक उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. बुधवार को अभिनेता शेखर सुमन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुलिस प्रशासन की जांच प्रक्रिया पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि आखिर डॉक्टर संजय कुमार गए तो कहां गए? पुलिस जांच में अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. उनका कहना है कि मैं मुंबई से पटना इसलिए आया हूं कि कहीं मामला कहीं ठंडे बस्ते में नहीं डाल दिया जाए.
वहीं अभिनेता ने राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से अपील की है कि पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. मामले की कोई जानकारी नहीं मिलने पर उन्होंने दुःख व्यक्त किया है. उनका कहना है कि कितना धीरज रखा जाए. उनका कहना है कि घर परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था. किसी से दुश्मनी की कोई बात नहीं है. पुलिस अभी तक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है.
सीसीटीवी कैमरे को लेकर उठाया सवाल
शेखर सुमन ने बताया कि वे जब भी परीक्षण के लिए जाते थे सरकारी गाड़ी से जाते थे, लेकिन उस दिन वे अपनी ही गाड़ी से निकल गए. यह एक बड़ा सवाल है. उन्होंने कहा कि पुलिस की जांच पर ज्यादा सवाल नहीं उठा रहा हूं, लेकिन आखिर हुआ तो क्या हुआ? संजय कुमार का कोई सुराग नहीं मिल रहा है. शेखर सुमन ने कहा कि जरूरी जगहों पर सीसीटीवी नहीं होना भी गंभीर मामला है. उन्होंने वहां कुछ एक्टिविटी पर सवाल उठाया है कि आखिर मोबाइल एक्टिव कैसे हुआ. रात 1.30 बजे रात तक एक्टिव पाया गया जबकि मोबाइल गाड़ी मे ही मिला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से इस मामले पर मिलने की कोशिश करूंगा.
22 दिन से पुलिस क्या कर रही है?
शेखर सुमन ने पुलिस से सवाल पूछा है कि आखिर इस पूरे मामले में पुलिस क्या कर रही है ये पता होनी चाहिए. अभी तक क्या हुआ कोइ जानकारी नहीं मिली है. उनका कहना है कि अगर मामला आत्महत्या का है तो शव कहां गया. पुलिस को ये सब पता करना चाहिए. अभिनेता का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. किसी चीज का दवाब नहीं था, यह बात सामने आई है. 22 दिन से पुलिस क्या कर रही है? प्रशासन को इसके बारे में बताना चाहिए. मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से शेखर सुमन ने अपील की है कि इस मामले को खुद अपने स्तर से देखें. गाड़ी की फॉरेनसिक जांच नहीं हुई, इसपर भी उन्होंने सवाल उठाया है.
यह भी पढ़ें- Bihar News: खगड़िया कारा में दो गुटों की मारपीट में कैदी की हत्या, परिवार ने जेल प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का आरोप