VIDEO: एक्ट्रेस नेहा शर्मा सिंपल लुक में वोट डालने पहुंची थीं भागलपुर, अपने पिता के लिए क्या बोलीं?
Actress Neha Sharma: बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा बिहार पहुंची हुई हैं. इस दौरान उन्होंने भागलपुर में वोट डाला और पिता अजीत शर्मा को लेकर मीडिया के सवाल पर प्रतिक्रिया दीं.
Bihar Election 2024: बिहार में पांच सीटों पर मतदान चल रहा है. इसमें आम से लेकर खास सभी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस बार भागलपुर सीट की काफी चर्चा हो रही है. इस सीट से कांग्रेस ने अजीत शर्मा को टिकट दिया है और वो चुनावी मैदान में हैं. आज (26 अप्रैल) मतदान के दिन उनके परिवार के लोगों ने वोट दिया. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा (Actress Neha Sharma) भी थीं. नेहा शर्मा अजीत शर्मा के बेटी हैं. वहीं, वोट देने के बाद नेहा शर्मा ने कहा कि सभी लोग वोट करें और सही कैंडिडेट के लिए वोट करें. भागलपुर जरूर जीतेगा.
वोट देने के लिए लोगों से नेहा शर्मा ने की अपील
नेहा शर्मा ने कहा कि मैं हर बार वोट करती हूं, लेकिन घोषणा नहीं करती हूं. मतदान हमारा महत्वपूर्ण अधिकार है. कृपया सभी जरूर वोट करें. ये बहुत जरूरी है. मैं सभी लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें. यहां भागलपुर की जनता जीतेगी. वहीं, पिता अजीत शर्मा के लिए कैंपेन पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि लोगों से जो व्यक्तिगत रिश्ते बनाई हूं और जो प्यार मिलता है. इसके लिए अभारी हूं. बिहार से और भागलपुर से जो आत्मीय संबंध है वो हमेशा रहेगा.
#WATCH भागलपुर, बिहार: अभिनेत्री व कांग्रेस उम्मीदवार अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा ने कहा, "मैं सब लोगों से अपील करूंगी कि आएं और मतदान करें... यहां भागलपुर की जनता जीतेगी..."#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/D4kJZ3LexQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 26, 2024
जीत को लेकर सवाल पर अजीत शर्मा का जवाब
वहीं, इस दौरान मतदान केंद्र पर पहुंचे नेहा शर्मा के पिता कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा ने कहा कि मतदाताओं से अपील कर रहे हैं देख रहे हैं कि बहुत कम संख्या में लोग आए हैं अपने वोट की कीमत है उसको समझिए. विकास होना है. जीत को लेकर उन्होंने कहा कि हम तो तीन बार से यहां विधायक रहे हैं. जनता के दबाव में ही हम लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. उनकी शक्ति पर लोकसभा में अगर जीतते हैं तो यह मेरी जीत नहीं, जनता की जीत होगी. विकास की जीत होगी. निश्चित तौर पर हम लोकसभा में उनकी आवाज बनकर काम करेंगे.
ये भी पढे़ं: रोहिणी आचार्य की विरोधियों को चुनौती, लालू यादव की फोटो के साथ लिखा- 'उनमें ये स्वीकार करने का साहस नहीं है कि...'