पटना वाले खान सर की अब रवीना टंडन भी फैन, ट्विटर पर VIDEO शेयर कर एक शब्द से जीत लिया सबका दिल
बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन (Raveena Tandon) को खान सर के पढ़ाने का स्टाइल पसंद आया है और उन्होंने ट्वीट किया है. इसके बाद एक बार फिर से खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
पटनाः राजधानी पटना के खान सर (Khan Sir) एक बार फिर चर्चा में हैं. उनके प्रशंसकों में एक और नाम जुड़ गया है. छात्रों के बीच खान सर तो प्रचलित हैं ही लेकिन इस बार बात बॉलीवुड तक पहुंच गई है. बॉलीवुड स्टार रवीना टंडन (Raveena Tandon) को खान सर के पढ़ाने का स्टाइल पसंद आया है. उन्होंने खान सर के एक वीडियो को ट्वीट किया है. उनके इस ट्वीट के बाद एक बार फिर से खान सर का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
खान सर का वीडियो रवीना टंडन ने बीते शुक्रवार को ट्वीट किया है. उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा है- ‘गुरु’. इस एक शब्द से ही रवीना टंडन ने यह मान लिया है कि वाकई खान सर के पढ़ाने का स्टाइल जबरदस्त है और वो गुरु ही हैं. इस ट्वीट के बाद रवीना टंडन के इस पोस्ट को काफी लोगों ने री-ट्वीट भी किया है.
#guru pic.twitter.com/NYFOqSA0rs
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) March 4, 2022
यह भी पढ़ें- Exclusive: बिहार BJP के संगठन और सरकार में आलाकमान कर सकता है बड़ा फेरबदल, हो सकते हैं चौंकाने वाले बदलाव
ट्वीट वाले वीडियो में क्या है?
रवीना टंडन ने खान सर का जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो पढ़ा रहे हैं. वीडियो में खान सर ने भारत के नक्शे पर नदियों और भारत की भौगोलिक सीमा की चर्चा कर रहे हैं. वे बता रहे हैं कि राष्ट्रगान के बोल में भारत की भौगोलिक चर्चा है. इसमें पंजाब, हरियाणा, पाकिस्तान, बंगाल, आदि का जिक्र कर रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है. उन्होंने उत्तर में हिमालय (हिमाचल), मध्य में विंध्याचल पर्वत, मराठा (महाराष्ट्र) और गुजरात, दो नदियां गंगा और यमुना, दक्षिण भारत (द्रविड़) के रूप में दिखाया है. साथ ही ओडिशा तत्कालिक नाम 'उत्कल' दिखाया. सबको दिखाते हुए वे कह रहे हैं यही है हमारा राष्ट्रगान.
यह भी पढ़ें- Viral Audio: बिहार में घूस नहीं... चुम्मा मांगता है यह मेडिकल अफसर, ट्रांसफर करने के नाम पर नर्स से की 'गंदी बात'