पटना: सोशल मीडिया (Social Media) पर रील्स बनाने वालों की कमी नहीं है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर लोग रील्स (Social Media Reels) बनाकर शेयर कर रहे हैं. कोई गाने पर रील्स बना रहा है तो कोई डायलॉग्स पर. रील्स बनाने वालों में भोजपुरी (Bhojpuri Reels) की लाइनें भी खूब चर्चा में हैं. भोजपुरी में रील्स पर लाखों में व्यूज और लाइक्स मिल जाएंगे. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) पर भी भोजपुरी का इन दिनों खुमार दिख रहा है. शिल्पा शेट्टी ने भी भोजपुरी में रील्स बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.


शिल्पा शेट्टी के भोजपुरी वाले रील्स को देखकर आप भी कहेंगे ये तो गजब है. शिल्पा शेट्टी ने जिस भोजपुरी डायलॉग पर रील्स बनाया है उसमें कहा जा रहा है- "का हो, तू लोग अपना ससुरा के समस्या अपना पति से काहे ना बतावे लू लो, अब मलेरिया के बारे में मच्छर के बता के कवनो फायदा बा?" शिल्पा शेट्टी के इस भोजपुरी वाले वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. लिखे जाने तक इस रील्स पर आठ लाख से अधिक लाइक मिल चुके थे. 



रील्स से स्टार बने लोग


आज के समय में हर युवा के हाथ में स्मार्टफोन है. सबसे बड़ी बात है कि लोग इंटरनेट फ्रेंडली हो चुके हैं. 4जी और अब 5जी के जमाने में रील्स बनाने वालों की भी कमी नहीं है. कई छोटे लोगों को भी रील्स से पहचान मिली है. बिहार के सहरसा की रहने वाली संचिता बसु को तो साउथ की फिल्म में ऑफर भी मिला. हाल ही में संचिता की फिल्म भी रिलीज हुई है.


तमाम साइट्स जहां लोग बना रहे रील्स


बता दें कि तमाम ऐसे साइट्स हैं जहां लोग रील्स बनाकर शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम के अलावा यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो भी लोग बना रहे हैं. इसे भी कमाई का जरिया बनाकर काम कर रहे हैं. साथ में पहचान भी मिल रही है.


यह भी पढ़ें- Bhojpuri News: कैसा होना चाहिए Akshara Singh के सपनों का राजकुमार, एक्ट्रेस ने जाहिर की अपनी ख्वाहिश