Sharda Sinha Died: बिहार की कोकिला शारदा सिन्हा सिर्फ छठ और विवाह के गीत के लिए ही नहीं याद की जाएंगी बल्कि बॉलीवुड भी उनको याद करेगा. शारदा सिन्हा ने भोजपुरी और मैथिली के साथ-साथ बॉलीवुड में कई गाने गाए हैं. शारद सिन्हा ने दो ऐसे गीत गाए कि एक तरह से बॉलीवुड के एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की किस्मत ही बदल गई. 


दरअसल सलमान खान की पहली फिल्म (बतौर लीड एक्टर) 'मैंने प्यार किया' में शारदा सिन्हा ने एक गाना गाया था 'कहे तो से सजना'. इस गीत ने लोगों को भावुक कर दिया था. इस फिल्म में सलमान खान को बड़ी सफलता मिली थी. यह कम खर्च में अधिक पैसा कमाने वाली फिल्म थी. इसके बाद जब सलमान खान को जब दूसरी फिल्म 'हम आपके हैं कौन' आई तो फिल्म के डायरेक्टर ने एक गीत के लिए शारदा सिन्हा को ही चुना. शादी में विदाई के गीत को शारदा सिन्हा ने गाया था. यह फिल्म भी काफी हिट हुई थी.


'1989 में ई थी फिल्म मैंने प्यार किया'


वैसे तो सलमान खान की पहली फिल्म थी 'बीवी हो तो ऐसी'. हालांकि इसमें वे सहायक भूमिका में दिखे थे. 1989 में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म 'मैंने प्यार किया' जब पर्दे पर आई तो सलमान खान और भाग्यश्री की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया. यह फिल्म पारिवारिक थी और शारदा सिन्हा ने इस फिल्म में जो गीत (कहे तो से सजना...) गाए उसका धुन आज भी लोगों के दिलों में बजता है.






सलमान खान की एक फिल्म 1994 में रिलीज हुई जिसका नाम है 'हम आपके हैं कौन'. इस फिल्म में सलमान खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को लोगों ने इतना पसंद किया कि यह फिल्म हिट हो गई. इस फिल्म में भी शारदा सिन्हा ने अपनी आवाज दी थी. शादी का एक गीत 'बाबुल जो तुमने सिखाया...' गाकर शारदा सिन्हा ने सलमान खान को घर-घर तक पहुंचा दिया. आज भी शादी-विवाह के समय में यह गीत घरों में बजते हैं. शारदा सिन्हा कई और बॉलीवुड फिल्मों में गीत गा चुकी हैं. 'तार बिजली से पतले हमारे पिया' को भी लोगों ने खूब पसंद किया था.


यह भी पढ़ें- Sharda Sinha Death: पटना में होगा शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, जाते-जाते बेटे को बता गईं अंतिम इच्छा