(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बिहारः बम ब्लास्ट से दहल उठा सिवान, घटना में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल
सदर अस्पताल में पिता विनोद मांझी की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. वहीं, उसके दो वर्षीय बेटे का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
सिवानः बिहार का सिवान जिला रविवार को बम ब्लास्ट से दहल उठा. घटना के बाद चारों तरफ दहशत फैल गई. इस हादसे में पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. पिता को बेहतर इलाज के लिए सिवान से पटना रेफर कर दिया गया है. घटना हुसैनगंज के जुड़कन गांव की है.
जख्मी होने वाले में दो साल का बच्चा भी शामिल
बम ब्लास्ट की घटना में जख्मी पिता और पुत्र की पहचान विनोद मांझी और उसका दो साल का बेटा जख्मी हुआ है. विनोद जुड़कन गांव का ही रहने वाला है. धमाका इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए. आनन-फानन में घायल विनोद मांझी और उसके दो वर्षीय बेटे को इलाज के लिए स्थानीय लोगों ने सिवान सदर अस्पताल लाया.
सिवान सदर अस्पताल में चल रहा बेटे का इलाज
सदर अस्पताल में पिता विनोद मांझी की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया. वहीं, उसके दो वर्षीय बेटे का इलाज सिवान के सदर अस्पताल में ही चल रहा है.
बाजार से घर ही लौट रहे थे पिता और पुत्र
इधर, बम ब्लास्ट में घायल विनोद मांझी की मां ने बताया कि दोनों पिता-पुत्र बाजार से घर लौट रहे थे. इसी दौरान गांव पहुंचते ही गांव के सगीर मियां नाम के एक व्यक्ति ने उन्हें एक झोला पकड़ा दिया. वे कुछ समझते तबतक बम ब्लास्ट हो गया. इससे दोनों जख्मी हो गए. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ें-
रोहतास: दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर शेयर की थी पिस्टल के साथ तस्वीर
बिहारः मुजफ्फरपुर में सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दुकान से घर लौट रहा था व्यवसायी