भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार को बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है. घटना भागलपुर-जमालपुर रेलखंड के नाथनगर स्टेशन के पास की है. मिली जानकारी अनुसार स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के किनारे सुबह-सुबह एक व्यक्ति कूड़ा चुन रहा था. इसी बीच पास रहे कचरे की ढेर में बम ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन इलाज के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई.


कुछ दिनों पहले भी हुई थी घटना


मिली जानकारी अनुसार मृतक रेलवे ट्रैक के किनारे कूड़ा चुनने के लिए गया हुआ था. तभी ये हादसा हो गया. इधर, घटना की सूचना पाकर रेल पुलिस आनन फानन मौके पर पहुंची और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसने दम तोड़ दिया. मालूम हो कि कुछ दिन पहले भी नाथनगर रेलवे स्टेशन पर पटरी के बीचों बीच बम ब्लास्ट हुई थी, जिसकी जांच अभी तक पूरी भी नहीं हो सकी थी. इसी बीच बम विस्फोट की दूसरी घटना हो गई.


Tejashwi Yadav Marriage Photos: बचपन की दोस्त रेचल संग शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी, आशीर्वाद देने पहुंचा पूरा परिवार, बेहद खूबसूरत हैं पत्नी


इस घटना के बाद साफ तौर पर रेलवे की सुरक्षा पर सवाल उठता है कि आखिर बार-बार ऐसी घटना सामने क्यों आ रही है. अगर ऐसी घटना हो रही तो उसके कारणों का पता क्यों नहीं चल पा रहा है. दोषियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है. इधर, मौके पर पहुंचे पुलिस ने कहा कि ये बम कचरे में फेंका हुआ था. पुलिस का मानना है कि कचरा बिनने वाले ने बम को खोलने का प्रयास किया होगा, जिससे विस्फोट हो गया.



यह भी पढ़ें -


Tejashwi Yadav Engagement Photos: तेजस्वी यादव और रेचल की दिल्ली में हुई सगाई, देखें पहली तस्वीर


Tejashwi Yadav Marriage: तेजप्रताप की शादी का हस्र देख तेजस्वी के लिए दुआएं कर रहीं पटना की लड़कियां, रिएक्शन सुनकर उड़े जाएंगे होश