Bomb Blast Danapur: पटना के दानापुर में बम ब्लास्ट, खाना बना रही महिला समेत कई लोग जख्मी, आसपास के शीशे टूटे
दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में जनकधारी स्कूल के पीछे की यह घटना है. आवाज इतनी तेज थी कि बगल के अपार्टमेंट के शीशे भी टूट गए हैं. बम बलास्ट से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.
पटनाः राजधानी पटना का दानापुर इलाका रविवार को बम धमाके से गूंज उठा. दानापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर में जनकधारी स्कूल के पीछे एक घर में अचानक बम विस्फोट हो गया. इस दौरान तेज आवाज से अफरातफरी मच गई. बम विस्फोट से दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. इनमें ज़ाहिदा खातून (Zahida Khatoon) और उसका बच्चा अब्दुल्ला शामिल है. वहीं कुछ और लोगों को भी नुकसान पहुंचा है.
तेज आवाज से टूट गए आसपास के शीशे
बताया जाता है कि महिला ज़ाहिदा खातून (Zahida Khatoon) घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान यह घटना हुई है. इसमें मोहम्मद सफीक की पत्नी आयशा खातून सहित बेटा अब्दुल्ला (04 वर्ष), शाहिद (09 वर्ष) के साथ मां ज़ाहिदा खातून घायल हो गई. घटना के बाद उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जायदा के साथ जख्मी अब्दुल्ला को पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आवाज इतनी तेज थी कि बगल के अपार्टमेंट के शीशे भी टूट गए हैं. बम बलास्ट से मोहल्ले के लोग दहशत में हैं.
यह भी पढ़ें- Gopalganj News: पंचायत चुनाव में लालू यादव के परिवार को झटका, मुखिया पद से जीत तो दूर, 1000 वोट भी नहीं मिला
जांच के लिए बुलाई गई एफएसएल की टीम
चर्चा है कि जिसके घर में यह बम ब्लास्ट आया है उसका नाम मो. ओन है. गंभीर रूप से जख्मी होने वाली महिला ज़ाहिदा खातून उसकी मां है. बाकी जो अन्य लोग जख्मी हुए हैं वो पड़ोस के रहने वाले हैं. इधर, घटना की जानकारी के बाद दानापुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. घटनास्थल पर दानापुर एएसपी सैयद इमरान मसूद भी मौके पर पहुंचे. वहीं एफएसएल (FSL) की टीम को भी बुलाया गया है. विस्फोट की घटना के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उससे मामले की पूरी छानबीन और पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Shahabuddin Daughter Marriage: प्रतापपुर से हेरा शहाब की शादी करना चाहते थे शहाबुद्दीन, मरने से पहले बताई थी इच्छा