Bomb Blast Lakhisarai: बिहार के लखीसराय में हुआ ब्लास्ट, बच्चे समेत कई लोग जख्मी, घर में होनी थी शादी
पूरा मामला लखीसराय के पिपरिया थाना के वलीपुर गांव का है. सात से आठ लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. फिलहाल जांच की जाएगी उसके बाद आगे की जानकारी मिलेगी कि कैसे पूरी घटना हुई है.
![Bomb Blast Lakhisarai: बिहार के लखीसराय में हुआ ब्लास्ट, बच्चे समेत कई लोग जख्मी, घर में होनी थी शादी Bomb Blast in Lakhisarai Bihar, Many people including children were injured marriage was to be held at home ann Bomb Blast Lakhisarai: बिहार के लखीसराय में हुआ ब्लास्ट, बच्चे समेत कई लोग जख्मी, घर में होनी थी शादी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/28/ab0152bb631bfb0bf34223e37545c296_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखीसरायः बिहार के लखीसराय में सोमवार को एक घर में अचानक ब्लास्ट के बाद हड़कंप मच गया. घटना में सात से आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं. आनन-फानन में सबको इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया जहां सबका इलाज हो रहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार घर में तीन सुतली बम रखे गए थे. कहा जा रहा है कि एक बुजुर्ग महिला ने उसे अपने हाथ में ले लिया था और उसे जैसे ही खोलने की कोशिश की तो ब्लास्ट हो गया.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
पूरा मामला लखीसराय के पिपरिया थाना के वलीपुर गांव का है. ब्लास्ट की सूचना मिलने पर कबैया थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. यहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर में तीन जिंदा बम रखा हुआ था. फिलहाल जांच की जाएगी उसके बाद आगे की जानकारी मिलेगी कि कैसे घटना हुई और किस तरह का बम था.
घर में थी शादी, इससे पहले हो गई घटना
जानकारी के अनुसार, घर में शादी थी और एक महिला ने सिंदूर समझकर बंधे बम की सुतली खोलने लगी. अचानक बम फट गया और शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. घर में बम विस्फोट होने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. ब्लास्ट की घटना में महिलाओं के साथ बच्चे भी जख्मी हुए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. सूचना मिलने के बाद वरीय अधिकारी भी मामले को लेकर पहुंचे हैं. घटना के बाद कोहराम मच गया है.
घटना को लेकर लखीसराय के एएसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस आसपास के लोगों से इस घटना को लेकर पूछताछ कर रही है. फिलहाल पूरे मामले की कई बिंदुओं पर जांच हो रही है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि बम कहां से आया था और किसने रखा था. सुतली बम था या फिर कुछ और था.
यह भी पढ़ें- बिहारः सीएम नीतीश की सुरक्षा में चूक पर RJD ने की डीजीपी को हटाने की मांग, JDU ने 7 शब्दों में पलटकर दे दिया ये जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)