Darbhanga News: नई दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट में बम होने की सूचना के बाद दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पर शनिवार (19 अक्टूबर) की दोपहर अफरातफरी मच गई. सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट के अधिकारी अलर्ट हो गए थे. हालांकि जांच में फ्लाइट में ऐसा कुछ नहीं मिला. इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली.
दरअसल कुछ विमानों को सोशल मीडिया के जरिए धमकी दी गई थी. इसमें दरभंगा आने वाली फ्लाइट भी शामिल थी. बम या किसी संदिग्ध वस्तु होने को लेकर इसके बारे में जब दरभंगा एयरपोर्ट प्रशासन को जानकारी मिली तो अधिकारी अलर्ट हो गए. सूचना के आधार पर फ्लाइट की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ मिला नहीं. फ्लाइट के यात्री उतरकर जा चुके थे.
इस मामले में दरभंगा सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद जो दरभंगा एयरपोर्ट पर स्पाइसजेट के अधिकारी हैं उनको सूचित किया गया था. ये जानकारी लगभग एक बजे के बाद मिली है. तब तक नई दिल्ली से दरभंगा आने वाली फ्लाइट आ चुकी थी. फ्लाइट के आने का समय दोपहर 12.45 बजे है. लगभग एक बजकर 34 मिनट पर सूचना यहां मिली थी लेकिन यात्री जा चुके थे.
उन्होंने कहा कि जो प्रोटोकॉल होते हैं और एसओपी होता है उसके आधार पर एक कमेटी बनाई गई थी. इसमें एयरपोर्ट अथॉरिटी, एयरलाइंस के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन के बीच बैठक हुई. विमान की जांच हुई. गहन जांच की गई. कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. वहीं जो दरभंगा से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट थी तो उसकी भी जांच हुई. इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना किया गया.
इन दिनों लगातार मिल रही हैं धमकियां
बता दें कि इन दिनों लगातार सोशल मीडिया के जरिए या फोन कॉल्स के जरिए धमकियां दी जा रही हैं. कुछ धमकी भरे पोस्ट्स का आईपी एड्रेस लंदन और जर्मनी के सर्वर का निकला, जबकि कुछ आईपी एड्रेस भारत के भी पाए गए हैं. जांच में यह बात सामने आई है. 14 अक्टूबर, 2024 से अब तक करीब 50 विमानों को बम होने की धमकी मिल चुकी है. बम होने को लेकर आज (19 अक्टूबर) भी 11 धमकी भरे कॉल्स आए हैं.
यह भी पढ़ें- Bihar Poster Politcs: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का पोस्ट वार, टाइगर रिटर्न के क्या हैं मायने?