(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Raj Bhavan Bomb Threat: बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी, एक ई-मेल से मच गया हड़कंप
Raj Bhavan Bomb Threat: प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि किसी ने शरारत करने के लिए ऐसा काम किया है. हालांकि इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
Bihar Raj Bhavan Bomb Threat: बिहार राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बीते मंगलवार (30 अप्रैल) को ई-मेल भेजकर किसी ने यह धमकी दी है. जैसे ही धमकी भरा ई-मेल आया तो पुलिस-प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस और वरीय पदाधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम राजभवन पहुंची. चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई.
हालांकि जांच के क्रम में वैसा कुछ संदिग्ध वस्तु नहीं पाया गया. इस धमकी भरे ई-मेल के बाद सुरक्षा और कड़ी कर दी गई. प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि किसी ने शरारत करने के लिए ऐसा काम किया है. हालांकि इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज की गई है. ई-मेल किस आईपी एड्रेस से भेजा गया और क्या कुछ जानकारी मिलती है इसके आधार पर पुलिस आगे जांच करेगी.
इस संबंध में @CyberPol_Patna द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
— Patna Police (@PatnaPolice24x7) April 30, 2024
सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजभवन परिसर के आस-पास पुलिस गश्ती एवं चेकिंग मुस्तैदी एवं दृढ़तापूर्वक की जा रही है।
2/2@dm_patna @bihar_police @CentralSP_patna @Dyspsachiwalaya #Hoax_Mail_Patna
पुलिस की ओर से भी की गई इसकी पुष्टि
उधर इस पूरे मामले में पटना पुलिस ने ट्वीट कर इसकी धमकी भरे ई-मेल की पुष्टि की है. पटना पुलिस ने लिखा है, "दिनांक -30.04.24 को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा माननीय राज्यपाल, बिहार, कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों में बम होने संबंधी ई-मेल भेजा गया था. इस आलोक में विशेष शाखा, बिहार पुलिस एवं BDDS टीम द्वारा जांच की गई, जिसमें कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई. यह सूचना एक अफवाह प्रतीत होती है. इस संबंध में साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से राजभवन परिसर के आस-पास पुलिस गश्ती एवं चेकिंग मुस्तैदी एवं दृढ़तापूर्वक की जा रही है."
एक दिन बाद दिल्ली-नोएडा में भी हुई ऐसी ही घटना
बता दें कि एक तरफ जहां मंगलवार को बिहार में इस तरह बम से उड़ाने की धमकी मिली तो उधर एक दिन बाद दिल्ली और नोएडा में भी कुछ ऐसी ही घटना हुई है. बुधवार (01 मई) को कई स्कूलों में ई-मेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. दिल्ली एनसीआर में ऐस करीब 50 स्कूल हैं जिनके पास ऐसे ई-मेल पहुंचा है. इसके बाद हड़कंप मच गया. छात्रों को सुरक्षित घर भेजा गया. पुलिस और वरीय अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें- Special Train: इंडियन रेलवे कराएगा भारत के तीर्थ स्थलों की यात्रा, जानिए टूर पर जाने के लिए कितने रुपये होंगे खर्च?