Corona Vaccine Booster Dose: बिहार समेत देश भर में आज के कोरोना वैक्सीन (Corona vaccine) की बूस्टर डोज लगाने की शुरुआत हो गई है. हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत 60 साल से अधिक की उम्र वाले सभी को बूस्टर डोज देने की घोषणा की गई है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए हेल्थ केयर वर्कर को प्राथमिकता के साथ बूस्टर डोज लगाई जा रही है, क्योंकि संक्रमण का सबसे अधिक खतरा उन पर ही है. वहीं, साठ साल के ऊपर के लोग जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है, उन्हें भी डॉक्टर के परामर्श पर तीसरी डोज दी जा रही है. बता दें कि बिहार में पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स माना गया है. ऐसे में वो भी बूस्टर डोज लेने के लिए एलिजिबल हैं. 


रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं


बता दें कि तीसरी डोज के लिए किसी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं. पुराने रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज दी जाएगी. हालांकि, इस बाबत कोविन एप पर बदलाव किए गए हैं. तीसरे डोज को लेकर एप पर फीचर जोड़ दिया गया है. ऐसे में ऐप के माध्यम से अप्वाइंटमेंट ली जा सकती है. इसके अलावा ऑन स्पॉट बुकिंग की भी सुविधा है. 


CJI ने शराबबंदी को बताया अदूरदर्शी तो CM नीतीश के मंत्री ने इस अंदाज में उठाया सवाल, पढ़ें- क्या कुछ कहा 


गौरतलब है कि बीते दिनों बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा था, " 10 जनवरी, 2022 से वैसे स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन वर्कर्स जिन्होंने नौ महीने पहले कोरोना वैक्सीन की सेकेंड डोज ले ली होगी, उन्हें बूस्टर डोज दिया जाएगा. इसके साथ ही 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को भी बूस्टर डोज मिलेगा. लेकिन, उन्हें डॉक्टर की सलाह लेनी पड़ेगी. हालांकि, इसके लिए उन्हें किसी प्रकार के कागज या सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं होगी. आराम से वैक्सीन मिलेगी. जांच जैसा कुछ नहीं होगा."


इतने लोगों को लगेगी बूस्टर डोज


विभाग के प्रधान सचिव ने कहा था, " चूंकि हमने मीडियाकर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स माना है. ऐसे में उन्हें भी बूस्टर डोज मिलेगा. उन्होंने बताया कि तीसरी डोज लेने वालों में 60 व 60 से अधिक उम्र वाले 18.92 लाख लोग, 5.24 लाख हेल्थ केयर वर्कर, 5.6 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं."


यह भी पढ़ें -


Omicron in Bihar: पटना सहित बिहार के सात जिलों में ओमिक्रोन की पुष्टि, देखें- कहीं आपका जिला भी तो लिस्ट में शामिल नहीं


Bihar Weather Update: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश व ओले गिरने के आसार, विभाग ने जारी किया अलर्ट