पटनाः दीदारगंज के रायबाग से युवक का अपहरण, रात में गर्लफ्रेंड से बात करने के बाद गया था मिलने
परिजन आशंका जता रहे हैं कि प्रेमिका ने फोन करके धीरज को अपने घर बुलाया और उसके बाद उसे गायब करवा दिया गया या फिर उसकी हत्या करवा दी गई. इधर, पुलिस को इस मामले की जानकारी होने के बाद आरोपित लड़की और उसकी मां को हिरासत में ले लिया गया है.
![पटनाः दीदारगंज के रायबाग से युवक का अपहरण, रात में गर्लफ्रेंड से बात करने के बाद गया था मिलने boy kidnapped from raibagh of didarganj patna after talking to his girlfriend he went to meet with her ann पटनाः दीदारगंज के रायबाग से युवक का अपहरण, रात में गर्लफ्रेंड से बात करने के बाद गया था मिलने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/835ce0de047b4c761e562ead596e125d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः पटना सिटी के दीदारगंज के रायबाग से एक युवक के अपहरण कर लिए जाने का मामला सामने आया है. युवक धीरज कुमार बीते छह मई से ही लापता बताया जाता है. चार दिन बीत जाने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो सोमवार को परिजनों ने आगजनी कर थाने घेर लिया और हंगामा किया.
परिजन ने इस संबंध में कहा कि धीरज का पड़ोस में ही रहने वाली एक लड़की से प्रेम करता था. छह तारीख की रात वह उससे बात भी कर रहा था. बात करने के बाद वह घर से उससे मिलने के लिए चला गया. उसके बाद से ही धीरज गायब है. काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका है.
लड़की और मां को पुलिस ने हिरासत में लिया
परिजन आशंका जता रहे हैं कि प्रेमिका ने फोन करके धीरज को अपने घर बुलाया और उसके बाद उसे गायब करवा दिया गया या फिर उसकी हत्या करवा दी गई. इधर, पुलिस को इस मामले की जानकारी होने के बाद दीदारगंज थानेदार राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. प्रेम प्रसंग का मामला है. प्रेमी धीरज गायब है.
पुलिस ने कहा कि फिलहाल अपहरण का मामला दर्ज किया जा चुका है. प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लिया गया है. धीरज की खोजबीन हो रही है अभी तक उसका कुछ पता नहीं चला है. इधर, घटना के बाद से तनाव की स्थिति है. परिजन पुलिस पर पैसे लेकर मामले को दबाने का आरोप भी लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-
बिहार: निजी बैंक के कैशियर को दिनदहाड़े गोली मारकर 9 लाख की लूट, पैसे जमा करने जा रहा था पीड़ित
शहाबुद्दीन के समर्थकों ने लालू यादव और तेजस्वी के खिलाफ खोला मोर्चा, पुतला दहन कर जताया विरोध
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)