पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 64वीं सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट रविवार को आ गया है. रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.gov.in पर देखा जा सकता है. 64वीं बीपीएससी में 1,465 पदों के लिए चार लाख 71 हजार के करीब उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. रविवार को रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद पास होने वालों में खुशी है.


टॉप टेन में शामिल होने वालों की सूची



  • ओम प्रकाश गुप्ता

  • विद्यासागर

  • अनुराग आनंद

  • विशाल

  • शशांक बरनवाल

  • अजीत कुमार 

  • आलोक कुमार

  • निखिल कुमार

  • राघवेंद्र मणि त्रिपाठी

  • दीपक कुमार


विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ मार्क्स 535, सामान्य महिला के लिए 513, एससी 490, एससी महिला 490, एसटी 514, एसटी महिला 513, ईबीसी 516, ईबीसी महिला 495, पिछड़ा वर्ग 535, पिछड़ा वर्ग महिला 511 कटऑफ मार्क्स पर सफल हुए हैं.


फाइनल परीक्षा में सफल हुए 1,465 उम्मीदवार


राज्य सरकार के 24 विभागों की विभिन्न सेवाओं/संवर्गों के लिए कुल 1,465 पदों के लिए 4,71,581 आवेदन प्राप्त हुए थे. आयोग द्वारा दिसंबर 2018 में आयोजित की गई प्रारंभिक परीक्षा में करीब 3 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे. मुख्य परीक्षा में 3,799 सफल हुए. इसका साक्षात्कार 10 फरवरी 2021 तक कराया गया. इस परीक्षा में 38 दिव्यांग सहित 43 उम्मीदवारों का मेडिकल कराया गया. इसके बाद फाइनल परीक्षा में 1,454 सफल हुए. अब तक का यह सबसे अधिक सीट रहा है. इधर, फाइनल रिजल्ट आने के बाद पास होने वालों में खुशी की लहर है. परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं है.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः कैमूर में भीषण सड़क हादसा, गिट्टी लदा ट्रक कार पर पलटा; एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत


बिहारः हिना शहाब को JDU में आने का न्योता, BJP के पूर्व सासंद ने कहा- घटक दल के नाते स्वागत करेंगे