आरा: बिहार के छात्र हमेशा से अपनी प्रतिभा का लोहा पूरे देश में मनवाते रहे हैं. यूपीएससी 2020 की परीक्षा में बिहार के शुभम कुमार ने टॉप कर मिसाल पेश की है. वहीं, बिहार के कई अन्य छात्रों ने भी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता हासिल की है. इसी क्रम में गुरुवार को बिहार में 65वीं बीपीएससी का रिजल्ट घोषित किया गया. बीपीएससी की परीक्षा में रोहतास के गौरव ने टॉप किया है. जबकि भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र के चांदी बाजार निवासी प्रकाश कुमार गुप्ता के बेटे आदित्य कुमार ने 8वां रैंक लाकर परिजनों और जिले का नाम रौशन किया है.
कोचिंग नहीं जाते थे आदित्य
आदित्य के पिता खाद की छोटी सी दुकान चलाते हैं. वहीं, उनकी माता हाउस वाइफ हैं. आदित्य अपने परिवार में सबसे बड़े बच्चे हैं. उनका एक छोटा भाई भी है, जो एसएससी की तैयारी कर रहा है. बीपीएसी में सफलता के बाद परिवार के सदस्यों ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है. परिवार में खुशी की लहर है. जानकारी अनुसार आदित्य बचपन से ही पढ़ने में काफी अच्छे थे. उनकी मां रागिनी देवी का कहना है कि आदित्य ने बीपीएससी की तैयारी के लिए कोई कोचिंग नहीं की है. उन्होंने घर पर रह कर ही परीक्षा की तैयारी की है.
निजी कंपनी में करते थे काम
वहीं, उनके छोटे भाई सुमित ने बताया कि आदित्य शुरू से ही उन्हें गाइड करते रहे हैं. प्रारंभिक पढ़ाई दोनों भाई ने सरस्वती शिशु मंदिर से की है. उसके बाद साल 2008 में आदित्य ने गांव के ही हरवंश हाई स्कूल से मैट्रिक और 2010 में हर प्रसाद दास जैन कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास की. उसके बाद उन्होंने बीटेक किया. छोटे भाई ने बताया कि भैया (आदित्य) एसएससी की भी रिजल्ट निकाल चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्राइवेट कंपनी में चार साल तक काम भी किया है. काम करते करते उन्होंने बिहार सेवा आयोग की परीक्षा दी और बिहार भर में आठवां रैंक हासिल किया.
यह भी पढ़ें -
UPSC में सफलता के बाद BPSC में भी गोपालगंज की अनामिका ने लहराया परचम, आर्मी जवान की हैं बेटी