(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC 66th Result 2022: बीपीएससी की 66वीं संयुक्त परीक्षा का रिजल्ट जारी, वैशाली के सुधीर कुमार बने टॉपर, देखें लिस्ट
Bihar News: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. बीपीएससी 66वीं संयुक्त परीक्षा में कुल 685 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
BPSC 66th Final Result 2022: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 66वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 685 अभ्यर्थियों को मिली सफलता मिली है. यह परीक्षा कुल 689 पदों पर के लिए हुई थी. बीपीएससी 66वीं संयुक्त परीक्षा के रिजल्ट को चेक करने के लिए अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं. इस परीक्षा में वैशाली के सुधीर कुमार ने टॉप किया है. अरवल के अमर्त्य कुमार आदर्श सेकेंड टॉपर बने हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर के आयुष कृष्णा ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
इतने पदों पर जारी हुआ था विज्ञापन
बीपीएससी की 66वीं परीक्षा की प्रक्रिया साल 2020 से चल रही थी. साल 2020 बीपीएससी ने 691 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया था. जिसके बाद इसमें से दो गन्ना पदाधिकारी के पदों को वापस ले लिया गया था. इसके बाद यह प्रक्रिया 689 पदों के लिए प्रक्रिया हो रही थी. इस भर्ती के लिए बीपीएससी की तरफ से दिसंबर 2020 में प्रारंभिक परीक्षा एवं जुलाई 2021 में मुख्य परीक्षा आयोजित हुई थी. बीपीएससी 66वीं की लिखित परीक्षा कुल 1838 अभ्यार्थियों ने पास की थी.
इन पदों पर निकली थी भर्ती
बीपीएससी ने यह भर्ती पुलिस उपाधीक्षक, जिला समादेष्टा, काराधीक्षक, राज्य कर सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर विभाग), अवर निर्वाचन पदाधिकारी, नियोजन पदाधिकारी, गन्ना पदाधिकारी, बिहार प्रोबेशन सेवा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर कार्यपालक पदाधिकारी, आपूर्ति निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी और ग्रामीण विकास पदाधिकारी के पदों के लिए अलग-अलग रिक्तियों के लिए निकाली थी.