बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने बीपीएससी 67वीं प्रारंभिक परीक्षा स्थगित कर दी है. आयोग ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिस जारी करके जानकारी दी.
कमीशन ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की बीपीएससी कंबाइंड प्रीलिम्स परीक्षा 2021 का आयोजन 23 जनवरी 2022 के दिन होना था जो अब नहीं होगा.
परीक्षा के आयोजन की नई तारीख घोषित नहीं की गई है पर ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएही.
आधिकारिक वेबसाइट पर देखें नोटिस -
परीक्षा स्थगित होने का नोटिस देखना हो या नई तारीख के विषय में जानकारी हासिल करनी हो या परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी पानी हो, बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का एड्रेस है bpsc.bih.nic.in
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
इन पदों के लिए होनी थी परीक्षा -
बीपीएससी कंबाइंड प्रिलिम्स परीक्षा 2021 का आयोजन 726 पदों को भरने के लिए किया जाएगा. इस परीक्षा के माध्यम से बहुत से विभाग जैसे बिहार एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस, रूरल डेवलेपमेंट अथॉरिटी, ब्लॉक पंचायत राज ऑफिस, लेबर सुपरिटेंडेंट आदि में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 सितंबर 2021 से आरंभ हुए थी. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 नवंबर 2021 थी. हालांकि अब परीक्षा कैंसिल हो गई है और नई तारीख के विषय में जल्दी घोषणा की जाएगी.
परीक्षा पैटर्न –
बीपीएससी की प्री परीक्षा दो घंटे की होगी जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न आएंगे. दो घंटे में कैंडिडेट्स को कुल 150 अंकों के प्रश्न करने होंगे. जो कैंडिडेट्स ये परीक्षा पास कर लेंगे उन्हें इसके बाद मेन्स एग्जाम देना होगा और उसे भी पास कर लेने वाले कैंडिडेट को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: