BPSC 67th Mains Exam: 67वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी ध्यान दें, आयोग की ओर से अहम नोटिस जारी
BPSC Important Notice 19 Dec: 67वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा 29, 30 और 31 दिसंबर को होगी. नोटिस को बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी देखा जा सकता है.
Bihar Public Service Commission: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं मेंस की परीक्षा आयोजित होने वाली है. सोमवार को आयोग ने एक अहम नोटिस जारी किया है. नोटिस को बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर भी देखा जा सकता है. बीपीएससी 67वीं मुख्य परीक्षा का यह मॉडल प्रश्नपत्र के फॉर्मेट के संबंध में है जो कि पेपर के ऑप्शनल विषय से जुड़ा है. सिविल इंजीनियरिंग के सेक्शन-1 वाले भाग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सेक्शन-2 भाग में बदलाव किया गया है.
कब होगी 67वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा (67th BPSC Mains Exam Date)
बीपीएससी 67वीं की मुख्य परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2022 में ही होने वाला है. 29, 30 और 31 दिसंबर को परीक्षा की तिथि घोषित की गई है. यानी कुल तीन दिन में परीक्षा का आयोजन किया जाना है. 29 दिसंबर को दो शिफ्ट में परीक्षा है जबकि 30 और 31 दिसंबर को एक ही शिफ्ट में परीक्षा है.
क्या है परीक्षा की टाइमिंग?
29 दिसंबर को दो पाली में परीक्षा होगी. पहली पाली का समय 9.30 से 12.30 है वहीं दूसरी पाली का समय दो बजे से लेकर पांच बजे तक का है. 30 और 31 दिसंबर को सिर्फ एक ही पाली में परीक्षा ली जानी है. अधिक जानकारी और करेंट अपडेट्स के लिए आप बीपीएससी की वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.
67वीं बीपीएससी एडमिट कार्ड डाउनलोड (67th BPSC Admit Card Download)
67वीं बीपीएससी की मेंस परीक्षा के लिए अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. परीक्षा के करीब एक सप्ताह पहले एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड को आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से जाकर डाउनलोड किया जा सकात है. जारी होने के बाद 67वीं बीपीएससी मेंस एडमिट कार्ड के नाम से लिंक दिखेगा. यहां से जानकारी देकर डाउनलोड किया जा सकता है.
नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें- Bihar School Holiday List 2023: देखें 2023 की छुट्टियों की लंबी लिस्ट, बिहार में 121 दिन बंद रहेंगे स्कूल