पटनाः 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का प्रश्न पत्र एग्जाम शुरू होने से पहले ही लीक हो गया. छात्रों द्वारा लगाए गए इस आरोप के बाद हड़कंप मच गया. बिहार के आरा के एक सेंटर से यह खबर आने के बाद बात आयोग तक पहुंच गई. छात्र हंगामा करने लगे. इसको लेकर अब विभाग एक्शन में आया है. परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया है कि मामले की जांच की जाएगी. तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. 24 घंटे के अंदर टीम अपनी रिपोर्ट देगी.


आरके महाजन ने बनाई कमेटी


इधर, परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों ने कहा है कि वायरल प्रश्न पत्र परीक्षा में मिले प्रश्न पत्र से मैच कर रहे हैं. हंगामे के बाद खबर मीडिया में आई. इसके बाद विभाग तक बात पहुंची. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि टीवी चैनलों के जरिए प्रश्न पत्र लीक होने की खबर आई. आयोग के अध्यक्ष आरके महाजन ने जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की है. टीम जांच कर रिपोर्ट देगी. अमरेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज से कहा कि प्रश्न पत्र लीक कब और कहां हुई इन सबके बारे में भी जांच होगी. किन्हें फायदा पहुंचा है और किसे नुकसान इस बारे में भी जांच होगी.


यह भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal: समन भेजकर पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा से पूछताछ कर सकती है ED, मिले हैं अहम सबूत


आरा से शुरू हुआ हंगामा


बता दें कि आज रविवार को 67वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा के लिए राज्य में कई जगहों पर सेंटर बनाए गए थे. इसी क्रम में बिहार के आरा के एक परीक्षा केंद्र पर हंगामा की खबर आई. शहर के कुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी का सेंटर था. यहां बिहार के विभिन्न जिलों और अलग-अलग राज्यों से परीक्षार्थी पहुंचे थे, लेकिन केंद्र पर समय से पेपर नहीं मिलने के बाद हंगामा शुरू हो गया.


इस दौरान छात्रों ने केवल दो कमरों को बंद करके परीक्षा लेने का आरोप लगाया है. परीक्षार्थियों ने कहा कि जब उन्हें प्रश्न पत्र नहीं मिला और लेट हुआ तो वे अपने कमरे से बाहर निकले. इसके बाद देखा कि सेंटर पर दो ऐसे कमरे हैं जो बंद हैं लेकिन वहां परीक्षार्थी बैठे हुए हैं. वो परीक्षा भी दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'क्या CM नीतीश कुमार गुंडा हैं?' RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने BJP के नेताओं से किए सवाल