पटनाः बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा की नई तिथि की घोषणा कर दी गई है. 20 सितंबर और 22 सितंबर को दो शिफ्टों परीक्षा होगी. बीते आठ मई को पेपर लीक (BPSC Paper Leak) होने के कारण यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी. अब फिर से इस परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. छात्र कई दिनों से इस परीक्षा को जल्द से जल्द कराने की मांग कर रहे थे. ऐसे में उनके लिए यह खुशखबरी है कि अगले ही महीने यह परीक्षा हो जाएगी.
इस परीक्षा में छह लाख से अधिक छात्र हिस्सा लेने वाले हैं. आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने प्रारंभिक परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. आयोग इसके अलावा अपनी अन्य परीक्षाओं की तिथियों की जानकारी भी अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर भी देने जा रहा है. इससे पहले सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी जल्द से जल्द 67वीं पीटी की नई तिथि की घोषणा करने की मांग कर रहे थे. इसके लिए वो आयोग और मुख्यमंत्री तक को टैग कर रहे थे.
इस बार होंगे कड़े सुरक्षा के इंतजाम
बता दें कि 67वीं बीपीएससी की परीक्षा रद्द करने के पीछे सबसे बड़ा कारण है पेपर लीक होना. ऐसे में इस बार सुरक्षा के सभी इंतजाम किए जाएंगे. एग्जाम सेंटर पर ही प्रश्न पत्रों के सील को खोला जाएगा. किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी. आयोग इस बार इसको लेकर पूरी तैयारी कर चुका है. प्रश्न-पत्रों को ले जाने के लिए जीपीएस का इस्तेमाल किया जाएगा. एक घंटे पहले ही छात्रों को एंट्री दी जाएगी.
इस बार जो भी उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वो बाकी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकते हैं. अभी सिर्फ तिथि की घोषणा हुई है. परीक्षा के 7 दिन पहले उम्मीद है कि एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-