Bihar BPSC 67th Prelims Admit Card 2022 To Release Today: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आज यानी 20 सितंबर 2022 दिन मंगलवार को बीपीएससी प्रीलिम्स पुन: परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड (BPSC 67th Prelims Exam 2022 Admit Card) जारी किए जाएंगे. रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे. बता दें कि परीक्षा की तारीख और एडमिट कार्ड रिलीज दोनों की तारीखों में बदलाव हुआ है. आज प्रवेश पत्र नए शेड्यूल के मुताबिक जारी किए जाएंगे.
इस वेबसाइट से करें डाउनलोड -
वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की 67वीं प्रिलिमिनेरी परीक्षा (Bihar 67th Prelims Re-Exam 2022 Admit Card) के लिए आवेदन किया हो, वे रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बीपीएससी की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – bpsc.bih.nic.in
इस डेट पर होगा एग्जाम –
बीपीएससी 67वीं प्री पुन: परीक्षा 2022 का आयोजन 30 सितंबर 2022 के दिन किया जाएगा. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से राज्य के विभिन्न विभागों के कुल 807 पद भरे जाएंगे. इस परीक्षा का आयोजन पहले भी हो चुका था लेकिन पेपर लीक होने के कारण एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था. पहले ये एग्जाम 21 सितंबर के दिन आयोजित होना था जिसके एडमिट कार्ड 14 सितंबर को रिलीज होने थे. बाद में परीक्षा तारीख आगे बढ़ा दी गई.
इन आसान स्टेप्स से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –
- रिलीज होने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bpsc.bih.nic.in पर.
- यहां होमपेज पर एडमिट कार्ड लिंक दिया होगा, जिस पर आपको क्लिक करना है.
- इतना करते ही एक नया पेज खुलेगा, इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल्स डालने होंगे.
- इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को यूजर आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी.
यह भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI