(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC 67th Result 2022: बीपीएससी 67वीं PT परीक्षा के रिजल्ट को लेकर आई बड़ी जानकारी, ये रहा लेटेस्ट अपडेट
Bihar Public Service Commission: 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के बाद 68वीं भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. जानिए आयोग ने क्या कहा है.
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट को लेकर लाखों अभ्यर्थी इंतजार में हैं. अब बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की ओर से इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है कि आज रिजल्ट जारी नहीं होगा. आयोग की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. अब हो सकता है कि रिजल्ट मंगलवार की देर शाम तक आए या फिर बुधवार को भी आ सकता है.
करीब 4.75 लाख उम्मीदवारों के लिए यह बड़ी खबर है. 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के बाद 68वीं भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकेंगे. इधर कहा जा रहा है कि सोमवार की देर शाम तक इस बारे में आधिकारिक बयान भी आ सकता है.
ऐसे देखें बीपीएससी 67वीं पीटी का रिजल्ट (Check BPSC 67th PT Result 2022)
सबसे पहले कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट आने के बाद आपको होम पेज पर BPSC 67th Result का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें आप अपना रोल नंबर सर्च कर रिजल्ट देख सकते हैं.
आज ही जारी होने वाला था रिजल्ट
बता दें कि 67वीं बीपीएससी परीक्षा का पहली बार आयोजन मई 2022 को किया गया था, लेकिन प्रश्न पत्र लीक हो गया. इसके बाद फिर से परीक्षा का आयोजन हुआ. दूसरी बार परीक्षा के पहले नवनियुक्त अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कई बदलाव के साथ आयोजित किया. बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 नवंबर को ही जारी होना था. आयोग ने अपने कैलेंडर में 14 नवंबर को इसके लिए तारीख भी बताया था.
यह भी पढ़ें- Bihar Government Jobs: तेजस्वी यादव देने जा रहे हैं 10 हजार नौकरी, BJP पर साधा निशाना, पूछा- गिनती आती है?