Bihar BPSC 67th Prelims Re-Exam Result Possible Date: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा कल यानी 30 सितंबर 2022 दिन शुक्रवार को बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स पुन: परीक्षा (BPSC 67th Prelims Re-Exam) 2022 का आयोजन किया गया. परीक्षा में बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स ने भाग लिया. एग्जाम एक ही शिफ्ट में आयोजित हुआ और परीक्षा की टाइमिंग रही दोपहर 12 से 2 बजे की. एग्जाम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक तरीके से आयोजित किया गया. एग्जाम होने के बाद से कैंडिडेट्स को रिजल्ट (BPSC 67th Prelims Result 2022) की प्रतीक्षा है.
रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट -
रिजल्ट (Bihar BPSC Prelims Result 2022) के विषय में कमीशन द्वारा कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे 15 नवंबर 2022 तक जारी हो सकते हैं. कैंडिडेट्स लेटेस्ट जानकारी के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
इस वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक –
जारी होने के बाद नतीजे बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक किए जा सकेंगे जिसका पता है – bpsc.bih.nic.in ये भी जान लें कि राज्य के 1153 एग्जाम सेंटर्स पर 6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने बीपीएससी प्रीलिम्स पुन: परीक्षा 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.
क्या कहना है बीपीएससी चेयरमैन का –
परीक्षा के विषय में बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद का कहना था कि “कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी और राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित की गई थी। परीक्षा प्रक्रिया में संशोधन के कारण परीक्षा स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गई."
उन्होंने आगे बताया कि, प्रश्न पत्रों को सुरक्षित रखने के लिए स्मार्ट लॉक सिस्टम का इस्तेमाल किया गया. बॉक्स खोलने का पासकोड केंद्र अधीक्षक को महज एक घंटे पहले दिया गया और अभ्यर्थियों के सामने ताला खोल दिया गया. अब, हम उत्तर-पुस्तिकाएं एकत्र कर रहे हैं और मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान पारदर्शिता बनाए रखी जाएगी.”
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI