BPSC 67th Prelims Result 2022: आज आएगा 67वीं बीपीएससी PT परीक्षा का परिणाम, इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट
Bihar Public Service Commission: 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के बाद 68वीं भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट आज आएगा. इसको लेकर लाखों अभ्यर्थी इंतजार में हैं. पहले सोमवार को ही परीक्षा का परिणाम आना था लेकिन नहीं आ सका. इसके बाद हुआ कि रिजल्ट अगले दिन मंगलवार की देर शाम तक आए या फिर बुधवार को भी आ सकता है. अब खबर है कि 67वीं पीटी परीक्षा का रिजल्ट आज गुरुवार को आएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर देख सकेंगे.
67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के बाद 68वीं भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. यह भी जानकारी दी गई है कि रिजल्ट के साथ ही फाइनल आंसर की भी बीपीएससी जारी कर देगा. यानी अब अभ्यर्थियों को पीटी परीक्षा के ओएमआर शीट लेने के लिए आरटीआई करने की जरूरत नहीं होगी. मुफ्त में ही ओएमआर शीट की कापी उपलब्ध कराई जाएगी.
ऐसे देखें बीपीएससी 67वीं पीटी का रिजल्ट (Check BPSC 67th PT Result 2022)
सबसे पहले कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट आने के बाद आपको होम पेज पर BPSC 67th Result का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें आप अपना रोल नंबर सर्च कर रिजल्ट देख सकते हैं.
पत्र लीक के बाद दोबारा हुई थी परीक्षा
बता दें कि 67वीं बीपीएससी परीक्षा का पहली बार आयोजन मई 2022 को किया गया था, लेकिन प्रश्न पत्र लीक हो गया. इसके बाद फिर से परीक्षा का आयोजन हुआ. दूसरी बार परीक्षा के पहले नवनियुक्त अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने कई बदलाव के साथ आयोजित किया. बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 नवंबर को ही जारी होना था. आयोग ने अपने कैलेंडर में 14 नवंबर को इसके लिए तारीख भी बताया था. अब देखना होगा कि आज कब तक रिजल्ट जारी किया जाता है.
यह भी पढ़ें- Bihar AQI: बिहार के इस शहर में जहरीली हुई हवा, नवंबर में तीसरी बार स्थित खराब, सबसे ज्यादा सांस के रोगी परेशान