पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है. गुरुवार की शाम आयोग ने रिजल्ट जारी किया है. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. 802 पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 11,607 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. मुख्य परीक्षा के लिए शुक्रवार को विज्ञापन जारी किया जाएगा.


30 सितंबर 2022 को 1153 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया गया था. इसमें तीन लाख 20 हजार 656 उम्मीदवार शामिल हुए थे. आयोग के नियमानुसार सामान्य व ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों को 150 प्रश्नों में 60, पिछड़ा वर्ग पुरुष को 54.75, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष को 51, एससी-एसटी, महिला एवं दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए 48 अंक न्यूनतम अर्हतांक निर्धारित है. इस परीक्षा में 45 हजार छह सौ 67 अभ्यर्थी न्यूनतम अर्हतांक प्राप्त नहीं कर सके.


ऐसे देखें बीपीएससी 67वीं पीटी का रिजल्ट (Check BPSC 67th PT Result 2022)


सबसे पहले कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.


होम पेज पर BPSC 67th Result का लिंक मिलेगा. इस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.


अब एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें आप अपना रोल नंबर सर्च कर रिजल्ट देख सकते हैं.


कटऑफ कितना गया?



  • सामान्य- 113

  • सामान्य महिला- 109

  • ईडब्ल्यूएस- 109

  • ईडब्ल्यूएस महिला- 105

  • एससी- 104

  • एससी महिला- 93

  • एसटी- 100

  • एसटी महिला- 96

  • ईबीसी- 109

  • ईबीसी महिला- 102

  • बीसी- 109

  • बीसी महिला- 105

  • स्वतंत्रता सेनानी के परिजन- 103


परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने क्या कहा?


बीपीएससी 67वीं पुनर्परीक्षा के लिए छह लाख एक हजार 69 उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था. आयोग के परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


68वीं बीपीएससी के लिए भी जारी होगा नोटिफिकेशन (68th BPSC Notification)


67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट के बाद 68वीं भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. बता दें कि 67वीं बीपीएससी परीक्षा का पहली बार आयोजन मई 2022 को किया गया था, लेकिन प्रश्न पत्र लीक हो गया था. इसके बाद फिर से परीक्षा का आयोजन हुआ था. बीपीएससी की 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम 14 नवंबर को ही जारी होना था लेकिन नहीं हो सका था.


तीन-चार दिनों में मिलेगा ओएमआर शीट


67वीं बीपीएससी की मुख्य परीक्षा 29 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट तीन से चार दिनों में उपलब्ध हो जाएगा. अभ्यर्थी लॉगइन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं. 


यह भी पढ़ें- NDA में जाने से पहले चिराग पासवान का BJP को झटका, भाजपा नेता के बेटे को अपनी पार्टी में किया शामिल