पटना: राजधानी पटना स्थित बीपीएससी कार्यालय के बाहर परीक्षार्थी अपनी मांगों को लेकर कई घंटों तक हंगामा करते रहे. मंगलवार को वहां हंगामा करने के बाद एक अने मार्ग मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए. सैकड़ों की संख्या में बीपीएससी परीक्षार्थी सीएम आवास का घेराव करने लगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से मिलने की मांग करने लगे. इसके बाद सीएम आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था काफी बढ़ा दी गई. वहीं मौके पर पहुंची सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा (Kamya Mishra) ने लोगों को समझा-बुझाकर बीपीएससी कार्यालय जाने को कहा. वहीं 20 लोगों का डेलिगेशन सीएम आवास के अंदर गया.
आज मांगें मनवा कर जाएंगे
इधर, छात्रों ने बताया कि हम लोग अपनी मांग को लेकर सुबह से आंदोलन पर है. आज पूरा मूड बना कर आए हैं कि अपनी मांगों पर मुहर लगवा कर जाएंगे. करीब तीन घंटे तक हम लोग बीपीएससी कार्यालय पर रहे, लेकिन कोई मिलने तक नहीं आया तो हम लोग सीएम आवास पहुंच गए. बता दें कि पांच दिन पहले भी परीक्षार्थियों ने बीपीएससी कार्यालय पर हंगामा किया था. इनमें मुख्य मांग है कि 67 वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट में धांधली की गई है उसपर कार्रवाई करें.
पांच दिन पहले मिला था कार्रवाई का आश्वासन
परीक्षार्थियों की मांग है कि परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार जो कि साल 2019 से बीपीएससी में बने हुए हैं उनको हटाया जाए. 67 वीं बीपीएससी परीक्षा के पेपर लीक मामले में सीबीआई की जांच हो. इन मांगों को लेकर यह लोग हंगामा कर रहे हैं. पांच दिन पहले डेलिगेशन जाकर बीपीएससी अधिकारियों से मिला था. आश्वासन मिला था कि हम विचार करेंगे लेकिन, पांच दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आज फिर से घेराव किया है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: OMG… एक प्रेमी की 5 प्रेमिकाएं! सोनपुर मेले में अचानक पांचों आईं आमने-सामने, फिर जो बवाल हुआ देखिए