(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC 68th Prelims Exam: बीपीएससी वाले अभ्यर्थी ध्यान दें! नकल की तो 5 साल तक नहीं दे सकेंगे परीक्षा, जानें और नियम
BPSC Rule Guidelines 2023: 68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में इस बार करीब चार लाख 34 हजार 661 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस बार कुल पदों की संख्या 324 है.
68th BPSC PT Exam Date 12 February 2023: 68वीं बीपीएससी की 12 फरवरी को परीक्षा होने वाली है. 12 फरवरी को होने वाली प्रारंभिक परीक्षा में आयोग की ओर से काफी सख्ती बरती जा रही है. लगातार प्रश्न पत्र वायरल और सोशल मीडिया पर अफवाह को देखते हुए आयोग ने तैयारी की है. अगर आप भी इस बार 68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा देने जा रहे हैं तो उसके पहले आयोग के नियम को जान लें. किसी भी हाल में नकल नहीं करें, न ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्रों के वायरल और अफवाह में पड़ें.
68वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में इस बार करीब चार लाख 34 हजार 661 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इस बार कुल पदों की संख्या 324 है. आयोग की ओर से कहा गया है कि इस बार परीक्षा में नकल करते या किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ पकड़े गए तो पांच साल तक परीक्षा नहीं दे सकेंगे. उन्हें परीक्षा से निलंबित कर दिया जाएगा. इसके अलावा सोशल मीडिया या अन्य माध्यम से पेपर वायरल की, अफवाह फैलाई तो तीन साल के लिए निलंबित कर दिए जाएंगे.
दूसरे राज्यों में भी नहीं दे सकेंगे परीक्षा
इस मामले में आयोग के सचिव रवि कुमार और उप सचिव कुंदन कुमार ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थियों की सूची राज्य के दूसरे आयोग को भी भेजी जाएगी. ऐसे अभ्यर्थी दूसरे राज्यों में भी परीक्षा नहीं दे सकेंगे.
12 फरवरी को होनी है प्रारंभिक परीक्षा
बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी को होगी. एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे. 38 जिलों के 805 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी. एडमिट कार्ड को आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in और www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. पीटी परीक्षा 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी. रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी होगा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: 'महागठबंधन बनते समय RJD से डील हुई है', कुशवाहा ने खोली 'सरकार' की पोल, ललन सिंह से मांगा जवाब