68th BPSC Admit Card Download: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 28 जनवरी 2023 को जारी किए जाएंगे. सोमवार की आयोग की ओर से इसकी आधिकारिक सूचना जारी की गई है. 38 जिलों के 805 केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी. 12 फरवरी को परीक्षा ली जाएगी. एडमिट कार्ड को आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in और www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड किया जा सकेगा. 68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा 12 फरवरी को दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित की जाएगी.


प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए नहीं करें अंतिम समय का इंतजार


सोमवार को आयोग की ओर से जारी सूचना में यह बताया गया है कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर लें. अभ्यर्थियों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा. यह भी कहा गया है कि अभ्यर्थी प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें. 28 जनवरी को एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर अपलोड होने के बाद उसे डाउनलोड कर लें.


अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 68वीं बीपीएससी परीक्षा के अंतर्गत रिक्तियों की संख्या 324 है. यह परीक्षा 150 अंकों की होगी. हर गलत पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे. तुक्का नहीं चलने वाला है. रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी होगा. इस बार आयोग मुख्य परीक्षा के बाद जांच की गई कॉपियों को वेबसाइट पर उपलब्ध करा देगा.


इस तरह डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (BPSC Admit Card Download)


28 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आयोग की वेबसाइट पर जाएं.


यहां होमपेज पर ही 68th Combined (Preliminary) Competitive Exam Admit Card का ऑप्शन आएगा.


इस लिंक पर क्लिक करें.


पेज आने के बाद अपनी डिटेल्स को फीड करें.


इसके बाद डाउनलोड कर लें.


यहां क्लिक कर देखें नोटिस


यह भी पढ़ें- Exclusive: उपेंद्र कुशवाहा ने माना वह JDU में सफल नहीं हो पाए, BJP में जाएंगे? नीतीश पर भी खुलकर बोले | बड़ी बातें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI