Bihar Public Service Commission: 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा (68th BPSC Result) का रिजल्ट जारी हो गया है. बिहार लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर सोमवार (27 मार्च) की सुबह रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. कुल 3590 उम्मीदवार इस प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए हैं. रिजल्ट को लेकर 68वीं बीपीएससी (68th BPSC) के अभ्यर्थी काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. अब यह खत्म हो गया है.
806 केंद्रों पर हुई थी प्रारंभिक परीक्षा
सोमवार की सुबह जारी नोटिफिकेशन में बीपीएससी की ओर से बताया गया है कि परीक्षा में कुल 258036 उम्मीदवारों की ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया गया है. इसके आधार पर मेधा सूची बनाकर रिजल्ट को जारी किया गया है. 12 फरवरी को बिहार के 38 जिलों के 806 केंद्रों पर 68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का आयोजन हुआ था.
68वीं बीपीएससी का रिजल्ट ऐसे चेक करें
रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं.
आज 27 तारीख की तिथि में रिजल्ट जारी किया गया है. 27 तारीख में आपको 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ सामने आएगा.
इसके बाद यहां से रोल नंबर के अनुसार चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा एक और वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
12 मई को होगी मेंस की परीक्षा
68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे. मुख्य परीक्षा के लिए आयोग की ओर से कैलेंडर जारी हो चुका है. एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 12 मई को मुख्य परीक्षा होगी. 26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा. 11 अगस्त को इंटरव्यू होगा. इसके बाद नौ अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
बता दें कि 12 फरवरी को परीक्षा हुई थी. इसके बाद आयोग की ओर से 18 फरवरी को अनौपचारिक आंसर-की जारी की गई थी. आयोग ने इन उत्तर-कुंजियों पर उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को 28 फरवरी तक आमंत्रित किया था. बीपीएससी ने फाइनल आंसर-की चार मार्च को जारी कर फिर से आपत्ति दर्ज कराने का मौका दिया. सात मार्च तक आपत्ति दर्ज कराना था. अब समीक्षा के बाद 68वीं बीपीएससी पीटी का रिजल्ट आ गया है.
रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक
यह भी पढ़ें- Land For Job Scam: 'तेजस्वी का जेल जाना है तय', बीजेपी के सुशील मोदी को इस मामले में JDU अध्यक्ष ललन सिंह पर है भरोसा