BPSC 69th Mains Exam Result Declared: बीपीएससी 69वीं मेंस परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार (31 अगस्त) को जारी हो गया है. इसमें 1295 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जबकि विभिन्न पदों के लिए आयोजित हुई इस संयुक्त परीक्षा में कुल 4480 परीक्षार्थी एग्जाम में शामिल हुए थे. इनमें सिविल सेवा के लिए 3,444 उम्मीदवारों में से 1005 उम्मीदवार सफल हुए हैं. बीपीएससी के वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है. योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in.पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. आयोग मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन और साक्षात्कार के आयोजन के संबंध में सूचना बाद में अलग से प्रकाशित करेगा. 


बाल विकास पदाधिकारी के लिए 27 अभ्यर्थी सफल


बिहार लोक सेवा आयोग की 69वीं संयुक्त मुख्य परीक्षा 03 से 05 जनवरी, 20 एवं 21 जनवरी 2024 तक पटना स्थित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. अब आयोग ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक एवं संयुक्त मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. बाल विकास पदाधिकारी मुख्य परीक्षा में कुल 93 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इमनें 27 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किया गया है. 


वित्तीय प्रशासनिक एवं समकक्ष में 262 अभ्यर्थी सफल 


बिहार लोक सेवा आयोग के वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समकक्ष मुख्य परीक्षा में कुल 913 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें कुल 262 अभ्यर्थी सफल हुए हैं, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. सभी सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. वहीं पुलिस उपाधीक्षक (परिचालन) एवं पुलिस उपाधीक्षक (तकनीकी) की मुख्य परीक्षा में कुल 30 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, इनमें से मात्र 01 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया है.


बता दें कि 69 वीं संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा में सविल सेवा के लिए कुल 3,444 अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 1,005 को सफल घोषित किया गया है. इन अभ्यर्थियों को अब भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी साक्षात्कार में शामिल होना होगा. बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए इसकी सूचना बाद में दी जाएगी.


ये भी पढ़ेंः IAS Amrit Lal Meena: अमृत लाल मीणा बने बिहार के मुख्य सचिव, माने जाते हैं CM नीतीश के करीबी