70th BPSC Exam Guidelines: बिहार में आज (13 दिसंबर) 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. प्रदेश के 36 जिलों में बीपीएससी परीक्षा के लिए 950 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें करीब 4.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. 2035 पदों के लिए बीपीएससी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इनमें सब डिवीजन ऑफिसर (SDO), सीनियर डिप्टी ऑफिसर, डीएसपी और अन्य पद शामिल हैं. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच होगा. परीक्षा केंद्रों पर 11 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.


आयोग ने जारी की ये गाइडलाइन


बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए गाइडलाइन जारी की है. इसके अनुसार किसी तरह के गैर कानूनी काम को रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए हैं. इसके साथ ही परीक्षा संचालन से संबंधित पूरी प्रक्रिया पर सीसीटीवी से भी नजर रखी जाएगी. परीक्षा हॉल में मोबाइल, ब्लुटुथ, वाई-फाई, गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर, समार्ट वॉच, आदि इलेक्ट्रॉनिक सामग्री को लेकर जाना और इनके इस्तेमाल की मनाही है.


कदाचार के दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई


इस परीक्षा में उम्मीदवारों को कदाचार में लिप्त पाए जाने पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम, 1981 के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. परीक्षा के दौरान अगर कोई अभ्यर्थी कदाचार करते हुए पकड़ा गया तो उसे इस परीक्षा सहित अगले 5 साल के लिए आयोग की परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही भ्रामक और अफवाह फैलाने की स्थिति में 3 वर्षों के लिए आयोग की परीक्षा से वंचित किया जाएगा. आरोप मुक्त परीक्षा BPSC के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती है. आयोग ही नहीं सारा सिस्टम एग्जाम को सफल बनाने में जुटा है. 


नॉर्मलाइजेशन के लिए हुआ था हंगामा


बीपीएससी परीक्षा ऐसे समय में हो रही है, जब हाल के दिनों में बिहार में एक के बाद एक अलग-अलग परीक्षाओं का पेपर लीक हुआ है- जैसे BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा, सिपाही भर्ती परीक्षा, नीट परीक्षा, CHO भर्ती परीक्षा इत्यादि. इसलिए आज होने वाली परीक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन आयोग पूरी तरह अलर्ट मोड में है.


खासकर सोशल मीडिया की किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने की अपील अभ्यर्थियों से की गई है. बीते हफ्ते ही परीक्षा को लेकर जमकर बवाल हुआ था. नार्मलाइजेशन लागू करने के विरोध में अभ्यर्थियों ने धरना प्रदर्शन किया था, जिसको लेकर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. हंगामा बढ़ता देख आयोग को सफाई देनी पड़ी थी की नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा.


यह भी पढ़ें: जहानाबाद कलेक्ट्रेट में ADM और BJP नेता के बीच नोक-झोंक, सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप