BPSC Exam Protest: बिहार में 13 दिसंबर को 70वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का आयोजन किया गया था. धांधली, पेपर लीक जैसे कई आरोप लगाकर अभ्यर्थी इसे रद्द करवाने की मांग को लेकर 18 दिसंबर से पटना के गर्दनीबाग में धरना पर बैठे हैं. अभ्यर्थियों ने इस धरने को 'शिक्षा सत्याग्रह आंदोलन' नाम दिया है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और सांसद पप्पू यादव भी छात्रों के धरना का समर्थन करने के लिए पहुंचे थे. वहीं बीते बुधवार को छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद जन सुराज पार्टी भी उनके समर्थन में आ गई. इस बीच धरना पर बैठे अभ्यर्थियों ने भी साफ कर दिया है कि उनके आंदोलन में राजनीति की कोई जगह नहीं है. 


BPSC अभ्यर्थियों की मनोज भारती को नसीहत


बीपीएससी अभ्यर्थियों ने ये मैसेज दिया कि अगर कोई नेता पार्टी के आधार पर उनके आंदोलन से जुड़ेगा तो उनकी कोई जगह नहीं है. दरअसल 9 दिन से गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दे रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती को ये नसीहत दी है. मनोज भारती को बुधवार को अभ्यर्थियों के धरना स्थल पर अपमान सहना पड़ा जिसका वीडियो सामने आया है. मनोज भारती जब बीपीएससी अभ्यर्थियों के पास पहुंचे तो उन लोगों ने कहा कि आज आठ दिन के बाद आप हमारे पास आए हैं. क्या आपने टीवी नहीं देखा था? आपको पता नहीं था?


'पार्टी अध्यक्ष के तौर पर सपोर्ट नहीं चाहिए'


इतना ही नहीं बीपीएससी अभ्यर्थियों ने मनोज भारती को कहा कि आप यह बताइए कि आप अगर एक पार्टी के अध्यक्ष के तौर पर आए हैं तो हमें आपका सपोर्ट नहीं चाहिए. आप अपने मुंह से जन सुराज नहीं बोलेंगे. आप एक अभिभावक के तौर पर आए हैं तो ठीक है हम आपका स्वागत करते हैं. इस दौरान मनोज भारती असहज होकर सब कुछ सुनते दिखाई दिए. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.


यह भी पढ़ें: 'ये गाली और लाठी भूलना नहीं है…', BPSC अभ्यर्थियों से बोले सांसद पप्पू यादव, कह दी ये बड़ी बात