‘प्रशांत किशोर चोर हैं', गांधी मैदान से वापस लौटे जन सुराज प्रमुख तो भड़के BPSC अभ्यर्थी
BPSC Aspirants Protest: पटना में 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन तेज हो गया है. छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
BPSC Aspirants Protest In Patna: बिहार के पटना के गांधी मैदान में 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों का समर्थन करने पहुंचे थे. उन्होंने शुरुआत में अभ्यर्थियों के मार्च का नेतृत्व किया, जिससे छात्र और ज्यादा उत्साह में दिखाई दिए. लेकिन, शाम 7 बजे के करीब प्रशांत किशोर वापस चले गए. इसके बाद अभ्यर्थियों ने प्रशांत किशोर के खिलाफ नारेबाजी की. बीपीएससी अभ्यर्थी सीएम आवास की ओर मार्च करने लगे तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया.
प्रशांत किशोर के खिलाफ अभ्यर्थियों ने जाहिर किया गुस्सा
मीडिया से बातचीत के दौरान एक बीपीएससी अभ्यर्थी ने कहा, "प्रशांत किशोर चोर हैं. अगर उन्हें आंदोलन का समर्थन करना था तो उन्हें यहीं रहना चाहिए था, वह चोर हैं और केवल राजनीति करते हैं. अभ्यर्थियों को कोई समर्थन नहीं करता, छात्र खुद अपने आप लड़ता है. नीतीश कुमार चोर हैं, नीतीश कुमार की सरकार नहीं है. अफसरशाही है."
‘जब तक दोबारा परीक्षा नहीं होगी हम पीछे हटने वाले नहीं’
वहीं पुलिस की ओर से लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने पर पीटीआई से बातचीत के दौरान बीपीएससी अभ्यर्थी मुकेश यादव ने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है, जैसे हम कोई जानवर हैं. 12 दिन से हम भूखे-प्यासे परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे हैं. सिर्फ एक शर्ट पहनी हुई है, ठंड लग रही है और ऊपर से पुलिस ने पानी की बौछार की है. ये अन्याय है.
उन्होंने कहा कि हम पानी की बौछार से डरन वाले नहीं हैं. हम छात्र हैं, पढ़े-लिखे हैं, हम कोई उग्र आंदोलन नहीं कर रहे हैं, हम फिर से बिहार बंदी की मांग करेंगे. पूरे बिहार को बंद करेंगे. जब तक दोबारा परीक्षा नहीं होगी, तब तक हम पीछे हटने वाले नहीं हैं.
यह भी पढ़ें: Kishor Kunal Death: आचार्य किशोर कुणाल का आज होगा अंतिम संस्कार, इन रास्तों से होकर गुजरेगी शव यात्रा