BPSC Aspirants Protest: पप्पू यादव ने घायल BPSC अभ्यर्थियों से PMCH में की मुलाकात, कहा- ‘बच्चों के लिए मर...’
BPSC Aspirants Protest News: 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द कराने की मांग को लेकर छात्रों का सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. पुलिस ने रविवार को छात्रों पर लाठीचार्ज किया किया.
BPSC Aspirants Protest In Patna: 70वीं बीपीएससी प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर रविवार को पुलिस ने लाठीचार्ज किया. रविवार रात को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पीएमसीएच में घायल छात्रों से मिलने पहुंचे. इसको लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए कहा कि बीपीएस अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है. इसके खिलाफ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे. PMCH में घायल छात्रों से मिलाकात की है. सोमवार को राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे. किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे. बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं.
वहीं पप्पू यादव ने सोमवार को एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "प्रशांत किशोर खुद नया नेता बने हैं और छात्रों को धमका रहे हैं, अपनी औकात का धौंस दिखा रहे हैं. आज जब ढेले भर की चुनावी औकात नहीं है तो अहंकार टपक रहा है, छात्रों के सामने बड़ी-बड़ी सरकार उड़ गई, आप क्या चीज हैं. छात्र पुलिस से पिट रहे थे आप पीठ दिखा भाग गए, सवाल पूछने पर गाली."
छात्रों के धरने पर भी पहुंचे थे पप्पू यादव
कुछ दिन पहले निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पटना के गर्दनीबाग में चल रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों के धरने में भी समर्थन करने के लिए पहुंचे थे. वहीं उन्होंने कहा कि आखिर बीपीएससी अभ्यर्थियों से बिहार सरकार को ऐसी क्या दुश्मनी है. उनके साथ आतंकवादियों, क्रूर अपराधियों सा व्यवहार क्यों किया जा रहा है. अपने लिए न्याय मांगने वालों पर लाठियों से ऐसा प्रहार क्यों किया जा रहा है. यह नाकाबिले बर्दाश्त है.
BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज अक्षम्य अपराध है! इसके ख़िलाफ़ हर क़ीमत पर लड़ाई लड़ेंगे!
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) December 29, 2024 [/tw]
आज PMCH में घायल छात्रों से मिले, कल राज्यपाल महोदय से मिलेंगे! न्याय के लिए हर द्वार जाएंगे। किसी भी परिस्थिति में अन्याय नहीं होने देंगे! बच्चों के लिए मर मिटने को तैयार हैं! pic.twitter.com/K3oiQTgbOB
छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
70वीं BPSC प्रीलिम्स की दोबारा परीक्षा कराने की मांग को लेकर बीपीएससी अभ्यर्थी रविवार को पटना के गांधी मैदान में पहुंचे. जहां छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इससे पहले प्रशासन से गांधी मैदान में छात्र संसद कार्यक्रम के लिए अनुमति मांगी गई थी. प्रशासन की तरफ से अनुमति देने से इनकार कर दिया गया था. इसके बावजूद बड़ी संख्या में बीपीएससी अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचे थे. छात्र जब रविवार रात को सीएम आवास की ओर मार्च करने लगे तो उन्हें तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और उनपर पानी की बौछार भी की.
यह भी पढ़ें: Kishor Kunal Death: आचार्य किशोर कुणाल का आज होगा अंतिम संस्कार, इन रास्तों से होकर गुजरेगी शव यात्रा