Patna BPSC Candidates Protest March: 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक तरफ रिजल्ट आ चुका है तो दूसरी ओर अभी भी री-एग्जाम की मांग जारी है. गुरुवार (30 जनवरी) को पटना की सड़कों पर एक बार फिर बीपीएससी के अभ्यर्थियों ने उतरकर प्रदर्शन किया. री-एग्जाम की मांग की.
प्रदर्शन करते हुए छात्र बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने के लिए इनकम टैक्स चौराहे से आगे बढ़े. हालांकि पुलिस ने रोकने का प्रयास किया लेकिन छात्र नहीं माने. बैरिकेडिंग को तोड़कर वे बीपीएससी कार्यालय की ओर बढ़ गए. सैकड़ों की संख्या में ये छात्र राजधानी पटना की सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल से इन छात्रों ने पैदल मार्च की शुरुआत की है.
न्यायालय से उम्मीद…जो हक है वो मिलेगा
प्रदर्शन के दौरान एक अभ्यर्थी ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि री-एग्जाम होना चाहिए. हम लोग डेमोक्रेसी में रहते हैं. डरने की क्या बात है? रिजल्ट आ गया उससे कोई मतलब नहीं है. हमारी लड़ाई जारी है. कल (शुक्रवार) कोर्ट से भी फैसला आने वाला है. हमें न्यायालय से उम्मीद है कि जो हक है वो मिलेगा. एक और अभ्यर्थी ने कहा कि जब तक री-एग्जाम नहीं होगा हम लोग रुकने वाले नहीं हैं. कुछ और अभ्यर्थियों ने कहा कि सवाल बीपीएससी के अध्यक्ष से होना चाहिए. उनसे सवाल क्यों नहीं किया जा रहा है?
बता दें कि 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द होगी या नहीं इसका फैसला 31 जनवरी को हो जाना चाहिए. पटना हाईकोर्ट में सुनवाई है. परीक्षा में गड़बड़ियों और अनियमितताओं को लेकर छात्रों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. पटना हाईकोर्ट ने छात्रों की याचिका को स्वीकार कर बिहार सरकार और बीपीएससी को 30 जनवरी तक अपना हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया था. कोर्ट ने रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. इसके बाद 23 जनवरी को 70वीं बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें- Anant Singh: अभी जेल में ही रहेंगे पूर्व विधायक अनंत सिंह, जानिए जमानत याचिका पर कोर्ट ने क्या कहा