(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC अभ्यर्थियों पर हुए लाठीचार्ज पर CM नीतीश ने लिया संज्ञान, मुख्य सचिव की बुलाई बैठक
Patna: बिहार की राजधानी पटना में 67वीं बीपीएससी (BPSC) परीक्षा के अभ्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस ने अभ्यार्थियों पर लाठी चार्ज किया. इस मामले को सीएम नीतीश कुमार ने संज्ञान में ले लिया है.
BPSC Candidates Lathi Charge: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के उम्मीदवारों ने पटना में परीक्षा पैटर्न में बदलाव को लेकर जमकर विरोध किया, इस दौरान पुलिस ने अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज किया. जिसमें कई उम्मीदवार घायल हो गए. वहीं अब इस मामले को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने संज्ञान में लिया है. सीएम नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्य सचिव और दूसरे अफसरों की बैठक बुलाई और बीपीएससी परीक्षा से जुड़ी दिक्कतें दूर करने को कहा है.
बता दें कि पेपर लीक के बाद 67वीं बीपीएससी (BPSC) की पीटी परीक्षा रद्द हो गई थी लेकिन इसके लिए नई तारीखों का भी एलान हो गया है. हालांकि अभ्यार्थी परसेंटाइल सिस्टम लागू और दो पालियों में होने वाली परीक्षा का विरोध कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि बीपीएससी की दो पाली में आयोजित होने वाली परीक्षा और परसेंटाइल सिस्टम लागू होने के चलते इसमें धांधली होने की आशंका है. इसलिए अभ्यार्थी इस परीक्षा के लिए फिर से शेड्यूल करने की मांग कर रहे हैं. हालांकि पटना में प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी अभ्यर्थियों और पुलिस के बीच झड़प हुई और पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया.
माo मुख्यमंत्री ने बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की समस्या पर संज्ञान लिया है तथा इसके समाधान के लिए मुख्य सचिव एवं अन्य पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। @NitishKumar
— CMO Bihar (@officecmbihar) August 31, 2022
अब इस दिन होगी बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा
पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों की मांग थी कि बीपीएससी परीक्षा एक दिन में ही आयोजित की जाए. इसके साथ ही इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाए. अभ्यार्थियों की मांग की थी कि दो दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी तो दोनों दिन परीक्षा का सवाल का लेवल अलग-अलग होगा इसलिए दो दिन की जगह परीक्षा एक ही दिन में ली जाए. बता दें कि बीपीएससी 67वीं प्री परीक्षा 20 सितंबर और 22 सितंबर 2022 दो दिन में आयोजित होगी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 726 पद भरे जाएंगे और इस परीक्षा को पास करने वाले कैंडिडेट्स को बिहार स्टेट गवर्नमेंट के विभिन्न विभागों में नियुक्ति दी जाएगी.
CM नीतीश को लेकर नीरज कुमार बबलू ने कही बड़ी बात, बिहार में चल रही अली बाबा चालीस चोर वाली सरकार