BPSC Candidates Lit Candles: पटना में धरना पर बैठे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने सोमवार को शांतिपूर्ण तरीके से मौन रहकर में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाया. राजधानी स्थित पटना हाईकोर्ट के बगल में अंबेडकर की प्रतिमा के नीचे एक दर्जन से ज्यादा अभ्यर्थी कैंडल जलाने पहुंचे. इन अभ्यर्थियों ने कहा कि कार्यपालिका, विधायिका से न्याय नहीं मिलने के बाद अब हमें न्यायपालिका से उम्मीद है और यही कारण है कि हम शांतिपूर्ण तरीके से यहां कैंडल जलाकर मनोकामना कर रहे हैं.
पटना हाईकोर्ट में चल रही मामले की सुनवाई
दरअसल 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना हाईकोर्ट में याचिका दायर की है. जिस पर बीते 16 जनवरी को सुनवाई भी हुई थी. कोर्ट ने बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. साथ ही कहा कि परीक्षा रद्द नहीं होगी. हालांकि कोर्ट ने आयोग को भी 30 जनवरी तक याचिकाकर्ता के आरोपों पर जवाबी हलफनामा दाखिल करने को कहा. अब सरकार और आयोग की ओर से जवाबी हलफनामा दाखिल किया जाना है. कई जगहों पर जैमर नहीं होने के कारण अब याचिकाकर्ता के आरोपों पर जवाबी हलफनामा मांगा गया है. सुनवाई अभी कोर्ट में चल रही है, जिसे लेकर छात्र अदालत पर भरोसा जता रहे हैं कि उन्हें न्याय मिलेगा.
छात्रों के है पटना हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार
आपको बता दें कि 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्र धरने पर बैठे हैं और पूरी परीक्षा रद्द करके दोबारा परीक्षा की मांग कर रहे हैं. हालांकि सरकार और आयोग ने एग्जाम रद्द कर दोबारा लेने से साफ मना कर दिया है. इसे लेकर अब लड़ाई लंबी खिंच गई है. छात्रों को तमाम विपक्षी पार्टियों का समर्थन प्राप्त है. प्रशांत किशोर से लेकर तेजस्वी यादव और पप्पू यादव सभी छात्र की आवाज बुलंद कर रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी जब पटना आए तो छात्रों को नहीं भूले और उनसे मिलकर उनकी तमाम मांगों को सुना. साथ ही अपना पूरा समर्थन जताया. बीपीएससी छात्रों और आयोग की यह लंबी लड़ाई कहां जाकर खत्म होगी, ये तो समय ही बताएगा. फिलहाल सभी को पटना हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार है.
ये भी पढ़ेंः 'RJD में एक जगह नतमस्तक होने से नहीं होगा', JDU का पशुपति पारस पर तंज, लालू यादव पर कह दी बड़ी बात