'BPSC परीक्षा दोबारा हुई तो किसे होगा फायदा?' खान सर के बयान से RJD परेशान! कह दी ये बात
Mrityunjay Tiwari: मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हमारे नेता तेजस्वी यादव शुरू से खड़े हैं. अभी बजट सत्र भी शुरू होने वाला है. इस मांग को दोनों ही सदनों में उठाया जाएगा.

RJD Leader Mrityunjay Tiwari: पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर बीपीएससी अभ्यर्थियों का आंदोलन फिर से तेज हो गया है. 13 दिसंबर 2024 को हुई बीपीएससी पीटी परीक्षा को रद्द कर री-एग्जाम की मांग को लेकर छात्र दो महीने से आंदोलन कर रहे हैं. सोमवार को इस आंदोलन में एक बार फिर चर्चित शिक्षक खान सर (Khan Sir) छात्रों के बीच उनका मनोबल बढ़ाने पहुंच गए, जहां उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा दोबारा होगी तो सीएम नीतीश कुमार को फायदा होगा.
खान सर के बयान पर क्या बोले मृत्युंजय तिवारी?
वहीं खान सर के इस बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कौन क्या कह रहा है पता नहीं, लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थियों के साथ हमारे नेता तेजस्वी यादव शुरू से खड़े हैं. अभी बजट सत्र भी शुरू होने वाला है. इस मांग को दोनों ही सदनों में उठाया जाएगा. सरकार को बाध्य किया जाएगा कि बीपीएससी अभ्यर्थियों को न्याय मिले और एग्जाम दोबारा हो.
मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि जो बर्बरता पूर्ण तरीके से नाइंसाफी छात्रों के साथ सरकार कर रही है. पहले लाठियों से पीटा उसके बाद इनका भविष्य अंधकार में कर दिया है. यह छात्र नौजवान भी भूलने वाले नहीं हैं. इन मुद्दों को उठाया जाएगा. कई लोगों ने इस आंदोलन में सियासत भी की है. तेजस्वी यादव ने अपना समर्थन छात्रों को दिया है, लेकिन यह सरकार छात्रों के भविष्य को खराब कर रही है.
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने 13 दिसंबर 2024 को बीपीएससी पीटी परीक्षा ली थी. इसका रिजल्ट भी जारी हो चुका है, लेकिन उस परीक्षा को रद्द करके री एग्जाम की मांग को लेकर गर्दनीबाग में 2 महीने से बीपीएससी अभ्यर्थी आंदोलन पर हैं. सोमवार को उस आंदोलन को तेज करने के लिए चर्चित शिक्षक खान सर और गुरु रहमान सर पैदल मार्च करके गर्दनीबाग धरना स्थल पर पहुंच गए. उन्होंने गर्दनीबाग धरनास्थल पर अभ्यर्थियों में जोश भर रहा.
'हम राजनीति नहीं कर रहे, राजनीति पढ़ाते हैं'
खान सर के पहुंचने पर करीब 1000 की संख्या में यहां छात्र-छात्राएं मौजूद हो गए. कहा जाए तो मुसल्लहपुरहाट, भिखना पहाड़ी, बहादुरपुर जैसे इलाकों में जितने भी कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं है धीरे-धीरे गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे. छात्राओं ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हम हर हाल में री-एग्जाम करवा कर रहेंगे. वहीं खान सर माइक लेकर अभ्यार्थियों और छात्र-छात्राओं को समझा रहे थे कि चाहे लड़ना पड़े, लड़ने को मंजूर हैं लेकिन हर हाल में री एग्जाम करवा कर रहेंगे.
उन्होंने ये भी कहा कि हम राजनीति नहीं कर रहे हैं. राजनीति तो हम पढ़ाते हैं राजनीति करते नहीं है, लेकिन बीपीएससी के अध्यक्ष मनु भाई परमार जरूर राजनीति कर रहे हैं और राजनीति के तहत उन्होंने रिजल्ट भी जारी कर दिया है. उन्हें छात्रों के आंदोलन को समझना होगा और री एग्जाम हर हाल में करना होगा. उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा दोबारा होगी तो सीएम नीतीश कुमार को ही फायदा होगा.
ये भी पढ़ेंः BPSC Student Protest: 'पुष्पा नहीं बिहारी हैं लोग, झुका के रहेंगे!', गर्दनीबाग में छात्रों के साथ खान सर की ललकार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

