7 दिनों से जारी BPSC अभ्यर्थियों का धरना, बापू सेंटर पर हंगामे से विपक्ष के समर्थन तक, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
Patna Protest: बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. वहीं बीपीएससी और सरकार अपने स्टैंड पर कायम है. इन छात्रों की सुध लेना किसी ने जरूरी नहीं समझा.
BPSC Candidates Protest: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित 13 दिसंबर को हुए 17वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा में पटना के बापू परीक्षा परिसर में हुए हंगामा और सिर्फ वहां की परीक्षा रद्द किए जाने पर बौखलाए बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 7 दिनों से पटना के गर्दनीबाग में लगातार धरने पर बैठे हुए हैं. बापू परीक्षा परीक्षा परिसर के अभ्यर्थियों को छोड़ दिया जाए तो भी लगभग 4 लाख बीपीएससी अभ्यर्थी हैं, जो सरकार का विरोध कर रहे हैं.
सभी सेंटरों की परीक्षा को रद्द कर री एग्जाम की मांग
इनमें हजारों की संख्या में अभ्यर्थी दिन-रात धरना देकर तो कुछ अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठकर सभी सेंटरों की परीक्षा को रद्द करके री एग्जाम लेने की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थी 18 दिसंबर से की सुबह से लगातार धरने पर बैठे हैं. इस पर अब राजनीति भी तेज हो गई है, लेकिन सरकार इनकी मांग को गंभीरता से लेने के मूड में नहीं दिख रही है.
बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से इनके हंगाम में को लेकर कोई भी निर्देश या किसी तरह के बयान नहीं दिए गए हैं. बीपीएससी अपने स्टैंड पर कायम है. सिर्फ बापू परीक्षा परिसर में हुए परीक्षा में शामिल करीब 12000 अभ्यर्थियों की आगामी चार जनवरी 2025 को फिर से परीक्षा ली जाएगी. बाकी परीक्षा रद्द करने की बात पर कोई भी सहमति नहीं बनी है.
अभ्यर्थियों के धरने को मिला विपक्ष का पूरा साथ
हालांकि अभी तक अभ्यर्थियों के समर्थन में पूरा विपक्ष आ चुका है. यात्रा में रहने के दौरान चार दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने वीडियो कॉल करके अभ्यर्थियों से बात की तो दो दिन बाद वह पटना लौटकर सबसे पहले अभ्यर्थियों से मिलने गर्दनीबाग धरनास्थल पर पहुंचे. इससे अभ्यर्थियों का मनोबल और बढ़ गया. हालांकि सत्ता पक्ष के नेताओं का कहना है कि सरकार जो सही है, इस पर काम कर रही है.
वहीं पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव कल रात से लगातार अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठ गए हैं. अभ्यर्थियों की मांग को जायज ठहराते हुए पप्पू यादव ने कहा है कि अविलंब सरकार को बीपीएससी पिटी परीक्षा को रद्द करके फिर से परीक्षा लेनी चाहिए. अगर सरकार अभ्यर्थियों की बात नहीं मानती है तो वह उनके साथ रहेंगे. बापू परीक्षा परिसर में हुए हंगामे में डीएम की दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि कुछ कोचिंग संचालक की सहमति भी हंगामा में हो सकती है, लेकिन उसकी परवाह किए बगैर कोचिंग संचालक अब खुलकर अभ्यर्थियों के साथ दिख रहे हैं.
कोचिंग संचालक गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ
गुरु रहमान से लेकर कई नामचीन कोचिंग संचालक गर्दनीबाग में अभ्यर्थियों के साथ दिखाई दे रहे हैं. कुल मिलाकर अभ्यर्थियों का आंदोलन धीरे-धीरे उग्र होता जा रहा है और अभ्यर्थी अपने जिद पर अड़े हैं और उम्मीद की जा रही है कि अभी आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं हैं. तो वहीं बीपीएससी भी झुकने के मूड में नहीं दिख रही है और अपने स्टैंड पर कायम है.
ये भी पढ़ें: 'चाचा सीएम, भतीजा नेता प्रतिपक्ष...', RJD की बैठक के बाद अभय कुशवाहा का बड़ा बयान- कौन कहता है साथ नहीं