BPSC 70th CCE RE-Exam: 70 वीं बीपीएससी पिटी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का आंदोलन आज चौथे दिन भी जारी है. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को BPSC की 70वीं परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के दौरान कुम्हार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर छात्रों ने पेपर लेट मिलने और लीक होने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. जिसके बाद बीएससी ने उस परीक्षा केंद्र की परीक्षा को रद्द कर दिया है. लेकिन बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले चार दिनों से पूरी परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
70 वीं बीपीएससी पिटी परीक्षा में करीब 4:15 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे अब पूरे बिहार के करीब चार लाख अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि बिहार के सभी केंद्रों पर हुए परीक्षा को रद्द किया जाए और रीएग्जाम लिया जाए. पिछले 18 दिसंबर की सुबह से बीपीएससी अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर सैकड़ो की संख्या में जमे हुए हैं और आज चौथे दिन भी लगातार हंगामा कर रहे है.
अभ्यर्थियों ने करो या मरो का नारा लगाया
कुछ अभ्यर्थी शुक्रवार से आमरण अनशन पर भी बैठ गए हैं. अभ्यर्थियों ने करो या मरो का नारा लगाकर कहा कि जब तक परीक्षा रद्द नहीं होती है तक हम लोगों का आंदोलन रुकने वाला नहीं है. वहीं अब कई कोचिंग संस्थान और कई राजनीतिक दलों के नेता भी इन अभ्यर्थियों का समर्थन कर रहे हैं.
छोटे लालू ने भी BPSC अभ्यर्थियों का किया समर्थन
इन अभ्यर्थियों का समर्थन करने के लिए छोटे लालू कहे जाने वाले आरजेडी नेता कृष्ण यादव भी पहुंचे. उन्होंने लालू की आवाज में कहा कि जब तक सरकार बीपीएससी परीक्षा रद्द नहीं करती है तब तक अभ्यर्थी आंदोलन करते रहेंगे.
बता दें कि पटना जिला अधिकारी ने बापू परीक्षा परिसर में हुए हंगामा की रिपोर्ट में बीपीएससी को बताया था कि इसमें कुछ कोचिंग संचालकों के संलिप्त होने की संभावना है तो वहीं बीजेपी ने भी आरोप लगाया था कि इस हंगामा में कहीं ना कहीं साजिश के तहत राजनीतिक दल शामिल है.
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर के आठ थानों में 134 पुलिसकर्मियों पर मामला दर्ज, सामने आई ये बड़ी वजह