पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) भर्ती 2021 की मुख्य परीक्षा का सोमवार को रिजल्ट जारी कर दिया है. आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in रिजल्ट देख सकते हैं और अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. कुल 153 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इंटरव्यू के लिए आयोग जल्द नोटिस जारी कर सकता है. वहीं, सफल परीक्षार्थियों में खुशी देखी जा रही है.
जल्द परीक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा
बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य लिखित परीक्षा छह नवंबर 2022 और नौ नवंबर 2022 को पटना के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. प्रारंभिक परीक्षा में कुल 883 परीक्षार्थियों का चयन हुआ था. अब जल्द परीक्षार्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इससे संबंधित बिहार लोक सेवा आयोग जल्द नोटिस जारी कर सकता है.
परीक्षार्थी ऐसे देखें रिजल्ट
परीक्षार्थी सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं. क्लिक करते ही बीपीएससी का पेज खुल जाएगा. इसके बाद मुख्य पेज पर जाएं. सोमवार को जारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मुख्य लिखित परीक्षा का ऑप्शन दिखगा. इस पर क्लिक करने के बाद रिजल्ट का पीडीएफ स्क्रीन पर खुल जाएगा. अपना रॉल नंबर चेक करें और फिर पीडीएफ को डाउनलोड कर लें.
बीपीएससी ने कुछ दिन पहले शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा तिथि जारी की
वहीं, बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से कुछ दिन पहले नई शिक्षक बहाली नियमावली के तहत होने वाली परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. गुरुवार की शाम परीक्षा का कैलेंडर बीपीएससी की ओर से जारी किया गया है. कैलेंडर के अनुसार इसी वर्ष 2023 के अगस्त में शिक्षक भर्ती परीक्षा होगी. 19, 20, 26 और 27 अगस्त को परीक्षा की तिथि निर्धारित की गई है. शिक्षक भर्ती में कुल 1,70,461 पदों के लिए बहाली होगी.
ये भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह