पटना: बीपीएससी (BPSC) ने शिक्षक भर्ती परीक्षा (Shikshak Bharti Pariksha) का रिजल्ट जारी कर दिया है. एक लाख 70 हजार 461 पदों के लिए परीक्षा ली गई थी. इसमें से एक लाख 22 हजार 324 पदों के लिए अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. बुधवार (18 अक्टूबर) को बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद (BPSC Atul Prasad) ने समय पर रिजल्ट की चर्चा करते हुए बड़ी बात भी कह दी. उन्होंने एक तरफ जहां यह कहा कि रिजल्ट में बीपीएससी की ओर से इतिहास रचा गया है वहीं दूसरी ओर यह भी कहा कि असंभव मिशन जो था वो पूरा हो गया.


अतुल प्रसाद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी कई पोस्ट किए हैं, गुरुवार (19 अक्टूबर) को एक पोस्ट में अतुल प्रसाद ने लिखा- "हम लाए हैं तूफान से कश्ती निकाल के, इस राज्य की शिक्षा व्यवस्था को रखना मेरे सफल अभ्यर्थियों संभाल के, सभी सफल अभ्यर्थियों को बहुत बहुत बधाई." एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा- "धन्यवाद टीम बीपीएससी, मिशन इम्पॉसिबल पूरा हुआ!!"



बीएड अभ्यर्थियों के रिजल्ट पर क्या बोले?


शिक्षक भर्ती रिजल्ट को लेकर बुधवार को अतुल प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. बीएड अभ्यर्थियों के रिजल्ट के संबंध में सवाल तो किए गए लेकिन उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया. सिर्फ इतना ही कहा, "जिसने दर्द दिया है, वही दवा भी देगा. जब तक दवा नहीं है तब तक इलाज नहीं होगा".


बीपीएससी के इतिहास में नहीं दिए गए इतने रिजल्ट


अतुल प्रसाद ने कहा कि टीम ने इतिहास बनाया है. परीक्षा हुई 24, 25 और 26 अगस्त को हुई. 60 दिन भी नहीं हुए हैं और हम लोगों ने 43 विषय का रिजल्ट तैयार कर लिया है. सभी अभ्यर्थियों को जिला भी आवंटन किया गया है. आज तक बीपीएससी के इतिहास में इतने सारे रिजल्ट नहीं दिया गए हैं. बिहार के अभ्यर्थी काबिल हैं. कई लोगों ने सवाल उठाए थे कि कठिन प्रश्न आए हैं. जो सफल हुए हैं वो निश्चित तौर पर अच्छे अभ्यर्थी हैं.


यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Result: शिक्षक बहाली में 72 फीसद अभ्यर्थी पास, कितने पद रह गए खाली? जानें कुछ सवालों के जवाब