BPSC Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की तिथि में बदलाव! BPSC के अध्यक्ष ने दी जानकारी
Bihar Teacher Recruitment: बीपीएससी द्वारा दूसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा के लिए तिथि जारी कर दी गई है. वहीं, परीक्षा तिथि में बदलाव को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष ने संकेत दिए हैं.
![BPSC Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की तिथि में बदलाव! BPSC के अध्यक्ष ने दी जानकारी BPSC Chairman Atul Prasad tweeted regarding change in date of second phase of Bihar teacher recruitment examination BPSC Teacher Recruitment: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण की तिथि में बदलाव! BPSC के अध्यक्ष ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/24/72d16b17a9fb51a32979de455f36f6cc1700837163278624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली (Bihar Teacher Recruitment ) हो रही है. पहले चरण की बहाली हो चुकी है. दूसरे चरण की परीक्षा के लिए तिथि बीपीएससी (BPSC) द्वारा जारी भी कर दी गई है. तिथि जारी होने के बाद अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट भी गए हैं. वहीं, परीक्षा तिथि को लेकर बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बदलाव के संकेत दिए हैं. उन्होंने इसको लेकर एक्स पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है कि 14, 15 और 16 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा को बदलकर 7, 14 और 15 दिसंबर को कर दिया जाएगा.
बीपीएससी ने जारी किया है नोटिफिकेशन
बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा है कि '14, 15 और 16 दिसंबर को निर्धारित TRE 2.0 परीक्षा को बदलकर 7,14 और 15 दिसंबर कर दिया जाएगा.' वहीं, शिक्षक बहाली को लेकर आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शिक्षक भर्ती की परीक्षा 7 से 16 दिसंबर तक होगी. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक शिक्षक भर्ती की परीक्षा 7 से 16 दिसंबर तक होगी. इस बार ओएमआर शीट में बदलाव भी किए गए हैं. बीपीएससी ने बताया है कि शिक्षक भर्ती की परीक्षा एक ही पाली में आयोजित होगी. परीक्षा के लिए दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
अभ्यर्थी 25 नवंबर तक कर सकत हैं आवेदन
बता दें कि बीपीएससी शिक्षक के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 दिसंबर तक आयोग की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड अपलोड कर दिया जाएगा. परीक्षा में सभी विषयों के 150 अंक निर्धारित होंगे और 150 प्रश्न पूछे जाएंगे. बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसके लिए अभ्यर्थियों को 'Bihar Teacher Phase 2 Exam 2023' विकल्प चुनना होगा.
ये भी पढ़ें: BPSC TRE 2 Exam Date: बिहार में शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, जानिए क्या हुए बड़े बदलाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)