(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BPSC DPRO 2022 Exam Date: बीपीएससी डीपीआरओ परीक्षा की नई तारीख जारी, अभ्यर्थी यहां देखें रूटीन
BPSC Exam Date: पहले डीपीआरओ की परीक्षा की तिथि 16 से 18 नवंबर तक घोषित की गई थी. बताया गया था कि अपरिहार्य कारणों से कुछ दिनों के लिए परीक्षा को स्थगित किया गया है.
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission) से होने वाली सहायक निदेशक सह जिला जनसम्पर्क अधिकारी (डीपीआरओ) की परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. अब नई तारीख भी आ गई है. पहले डीपीआरओ (DPRO) की परीक्षा की तिथि 16 से 18 नवंबर तक घोषित की गई थी. बीच में नोटिफिकेशन जारी कर इसे कैंसिल कर दिया गया था. अब बीते मंगलवार को आयोग ने जानकारी दी है कि कौन सी परीक्षा कब ली जाएगी.
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार सहायक निदेशक-सह-जिला जनसंपर्क अधिकारी पद के लिए लिखित परीक्षा 26, 27 और 28 नवंबर 2022 को आयोजित की जाएगी. 26 नवंबर को पहली पाली में हिंदी संक्षेपण, हिंदी से अंग्रेजी और अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद, वहीं दूसरी पाली में अंग्रेजी लेख एवं संक्षेपण की परीक्षा होगी. 27 नवंबर को पहली पाली में समसामयिक घटनाओं का सामान्य ज्ञान और दूसरी पाली में पत्रकारिता का सिद्धांत, संवाद प्रेषण एवं संपादन (हिंदी एवं अंग्रेजी) की परीक्षा होगी. 28 नवंबर को पहली पाली में जनसंपर्क का महत्व एवं आधुनिक प्रचार माध्यम की परीक्षा होगी.
कब मिलेगा एडमिट कार्ड? (DPRO Admit Card 2022)
आयोग की ओर से जारी पत्र में बताया गया है कि परीक्षा से संबंधित उम्मीदवारों के प्रवेश पत्र को आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा की तिथि से एक सप्ताह पूर्व अपलोड किया जाएगा. परीक्षार्थी प्रवेश पत्र को यहां से डाउनलोड कर परीक्षा में भाग ले सकते हैं. बताया गया है कि उम्मीदवारों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजे जाएंगे.
एबीपी न्यूज ने दी थी पहले जानकारी
बता दें कि एबीपी न्यूज ने एक्सक्लूसिव खबर देकर यह बताया था कि परीक्षा की तिथि आगे बढ़ेगी. बीते सोमवार को इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया था. अब नई तारीख की भी घोषणा हो गई है. अभ्यर्थियों ने लेट से सिलेबस अपलोड होने का मुद्दा उठाया था. कुछ छात्र बीपीएससी के कार्यालय भी पहुंचे थे.
अभ्यर्थियों का कहना था कि इस परीक्षा के लिए पटना विश्वविद्यालय का जो सिलेबस डाला गया है वह आधा अधूरा और पुराना है. इसको लेकर असमंजस की स्थिति है. बीपीएससी कार्यालय पहुंचे अभ्यर्थियों का कहना था कि 21 दिन पहले एडमिट कार्ड लोड करने का नियम है. बीपीएससी की ओर से मेंस परीक्षा का सिलेबस मुख्य परीक्षा के कुछ दिन पहले अपलोड किया जा रहा है. वह भी अधूरा है.
यह भी पढ़ें- Nitish Kumar Cabinet: बिहार सरकार ने 759 नए पद किए सृजित, 40 एजेंडों पर मुहर, संविदा अभियंताओं को प्राथमिकता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI