बिहार लोक सेवा आयोग ने गवर्नमेंट ट्रेनिंग कॉलेजेस लिमिटेड कांपटीटिव एग्जामिनेशन लेक्चरर पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने बीपीएससी के लेक्चरर पदों के लिए आवेदन किया हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साक्षात्कार का शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bpsc.bih.nic.in


चयनित कैंडिडेट्स कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट से इंटरव्यू शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें ये साक्षात्कार 07 दिसंबर 2021 से शुरू होंगे और 16 दिसंबर 2021 तक चलेंगे. यही नहीं इंटरव्यू दो शिफ्टों में आयोजित किए जाएंगे. पहली शिफ्ट होगी सुबह 10.30 बजे से और दूसरी शिफ्ट होगी दोपहर में 2.30 बजे से.


कुछ समय पहले जारी होगा एडमिट कार्ड –


फिलहाल कैंडिडेट बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इंटरव्यू शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि साक्षात्कार से एक हफ्ते पहले इनके एडमिट कार्ड्स भी रिलीज कर दिए जाएंगे. इन्हें भी वेबसाइट से ही डाउनलोड करना होगा.


इस बारे में दिए ऑफीशियल नोटिस में ये भी बताया गया है कि साक्षात्कार के समय कैंडिडेट्स को कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन के लिए लाने हैं. साक्षात्कार के लिए जाने से पहले शेड्यूल अच्छी तरह चेक कर लें.


अन्य जानकारियां –


बीपीएससी के लेक्चरर पदों के इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को तय समय से डेढ़ घंटा पहले सेंटर पर पहुंच जाना होगा. साक्षात्कार से संबंधित अन्य नियमों के लिए वेबसाइट पर दिया नोटिस देख सकते हैं.


ये भी जान लें कि बिहार लोक सेवा आयोग की ये भर्तियां साल 2016 में घोषित हुई थी. इनकी रिक्रूटमेंट प्रक्रिया अभी चल रही है.


यह भी पढ़ें:


UPPSC RO Admit Cards 2021: यूपीपीएससी RO और ARO परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड 


UPPSC Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन ने निकाली बंपर भर्तियां, जानें आवेदन प्रक्रिया से लेकर योग्यता तक सब कुछ