पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा हेडमास्टर के परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. 22 दिसंबर को स्कूल हेडमास्टर पद की परीक्षा होगी. इस परीक्षा को पास करने वाले लोग और चयनित लोगों को क्या सुविधाएं मिलेंगी. हेड टीचर की सैलरी कितनी होगी और किस तरह से उनको कार्य करना होगा इस बात की जानकारी परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार (Amrendra Kumar) ने एबीपी न्यूज से बातचीत में दी है. गुरुवार को बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज़ को जानकारी देते हुए बताया कि हेडमास्टर परीक्षा 2022 का विज्ञापन इसी वर्ष निकला था. इसकी परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड भी वेबसाइट पर लोड कर दिया गया है.


कितनी होगी सैलरी


अमरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि हेडमास्टर के लिए जिनका भी चयन होगा उनका मूल वेतन मान 30500 रुपये होगा.  इसके अलावा शिक्षा विभाग का जो नियमावली है उनके अनुसार उनका वेतन होगा. इनकी नौकरी की सीमा 60 वर्ष की होगी. उन्होंने एक जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी हेड मास्टर गजेटेड ऑफिसर की श्रेणी में नहीं आते हैं. कहा कि परीक्षा के लिए हमारी पूरी तैयारी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा. इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे.


40506 पदों के लिए परीक्षा


आगे बातचीत में कहा कि बुधवार तक 50,000 अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया था. सभी अभ्यर्थियों को वेबसाइट से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है. उन्होंने बताया कि कुल 120000 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेने के लिए फॉर्म भरा था. उन सभी की परीक्षा ली जाएगी. अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बिहार सरकार के निर्देश पर स्कूल हेडमास्टर की 40506 पदों के लिए परीक्षा ली जाएगी. इस परीक्षा के लिए बिहार के 13 जिलों में 213 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. पहले परीक्षा की तिथि 18 दिसंबर को निर्धारित थी, लेकिन नगर निकाय चुनाव को देखते हुए तिथि बढ़ाकर 22 दिसंबर किया गया है. 


यह भी पढें- Bihar Govt Yojana: दिव्यांग बेटे-बेटियों की शादी के लिए लाखों रुपये देती है बिहार सरकार, ऐसे उठा सकते हैं लाभ